नई दिल्ली 01 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – . इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में डेब्यू करने वाले राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी का आज असली इम्तिहान है. अपने पहले मैच में शार्दुल ठाकुर को छक्का लगाकर करियर का आगाज करने वाले बैटर ने राशिद खान को सिक्स ठोक रिकॉर्ड तोड़ सेंचुरी पूरी की. अब उनके सामने जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ड जैसे घातक गेंदबाज होंगे. वर्ल्ड क्रिकेट में दम दिखा चुके बड़े गेंदबाजों को कूट चुके वैभव ने कई बार कहा है कि वो किसी से नहीं डरते.

वैभव सूर्यवंशी ने महज 3 मुकाबले खेलने के बाद ऐसा नाम बना लिया है कि अब उनको खेलते देखने की चाहत हर एक फैन में है. इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार मुंबई इंडियंस के खिलाफ जब राजस्थान रॉयल्स की टीम उतरेगी तो सबका ध्यान 14 साल के इस युवा टैलेंट पर ही रहने वाला है. हर किसी की दिलचस्पी इसी बात पर होगी कि वो जसप्रीत बुमराह के सामने कैसे बल्लेबाजी करते हैं. पावरप्ले में विकेट चटकाने में माहिर ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ उनकी रणनीति क्या होगी.

किसी से नहीं डरते वैभव सूर्यवंशी
गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने वर्ल्ड क्लास गेंदबाज ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और राशिद खान तक को नहीं छोड़ा. सबको जमकर छक्के लगाए और जता दिया कि वो किसने बेखौफ बल्लेबाज हैं. इससे पहले इंटरव्यू में भी कह चुके हैं कि अगर आपकी तैयारी पक्की है तो किसी भी गेंदबाज के खिलाफ डर नहीं लग सकता.

वैभव ने ईशांत शर्मा के ओवर में 28 रन कूटे थे. तीन छक्के और दो चौके लगाकर बता दिया था कि वो किसी बड़े नाम से नहीं डरते. इस युवा ने दुनियाभर की टी20 लीग में नाम बनाने वाले आईपीएल डेब्यू कर रहे करीम जन्नत को डेब्यू पर ओवर में 30 रन मारे. तीन छक्के और तीन चौके जमाते हुए उनका पहला मैच बुरे सपने में बदल दिया. 35 बॉल पर शतक पूरा कर आईपीएल में इतिहास रचा. सबसे तेज शतक बनाने वाले टूर्नामेंट के इतिहास के दूसरे जबकि पहले भारतीय बल्लेबाज बने.

सारांश:
वैभव सूर्यवंशी ने बुमराह और बोल्ट जैसे दिग्गज गेंदबाजों के सामने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, जिससे उन्होंने इन गेंदबाजों की धाक को खत्म कर दिया और उन्हें प्रभावी बनाने से रोक दिया। उनकी इस बेहतरीन पारी ने गेंदबाजों को बेअसर कर दिया।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *