13 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – पहलगाम में हिन्‍दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद पूरी दुनिया सकते में आ गई थी. भारत ने इस बर्बर घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों और उन्‍हें संरक्षण देने वालों को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी. वादे के मुताबिक इंडियन आर्म्‍ड फोर्सेज ने बहावलपुर, मुरीदके समेत पाकिस्‍तान में 9 जगहों पर एयर स्‍ट्राइक कर आतंकवादियों की कमर तोड़ दी. भारत ने पाकिस्‍तान के कई सैन्‍य एयरबेस को भी निशाना बनाया और उसे व्‍यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचाया. इससे पाकिस्‍तान का पूरा अमला हिल गया और घुटने टेक दिया. इसके बाद सीजफायर पर सहमति बनी. पूरी दुनिया ने देखा कि किस तरह भारत ने पाकिस्‍तान में स्थित आतंकी संगठनों के ठिकानों का तबाह किया. इसके बावजूद पाकिस्‍तान के बड़बोले मंत्री बेतुके बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं. मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्‍तानी नेता अपनी पीठ खुद ही थपथपा रहे हैं. हालत तो यह है कि पहलगाम आतंकी हमले में अपनी संलिप्‍तता से भी इनकार कर रहा है.

दरअसल, पाकिस्‍तान के सूचना-प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने एक बार फिर से खिल्‍ली उड़ाने वाली बात कही है. ‘स्‍काई न्‍यूज’ को दिए इंटरव्‍यू में पाकिस्‍तानी मंत्री तरार ने कहा कि उनके देश में कोई भी आतंकवादी कैंप नहीं है. साथ ही उन्‍होंने पहलगाम आतंकवदी हमले में पाकिस्‍तान का हाथ होने से भी साफ इनकार किया है. बता दें कि लश्‍कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन द रेजिस्‍टेंस फोर्स (TRF) ने घटना के तुरंत बाद अटैक की जिम्‍मेदारी ली थी. हालांकि, कुछ घंटों बाद ही टीआरएफ अपने बयान से पलट गया था. भारत की ओर से किए गए एयर स्‍ट्राइक में तबाह किए गए आतंकी अड्डों की तस्‍वीरें भी पूरी दुनिया ने देखी. इसके अलावा आतंकवादियों के अंतिम संस्‍कार में मोस्‍ट वॉन्‍टेड टेररिस्‍ट को भी हर किसी ने देखा. इसके बावजूद पाकिस्‍तानी मंत्री तरार सफेद झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं.

पहले भी करा चुके हैं किरकिरी
यह पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने इस तरह के फर्जी दावे किए हैं. इससे पहले भी उन्‍होंने स्‍काई न्‍यूज को दिए इंटरव्‍यू में पाकिस्‍तान में आतंकी शिविर न होने का दावा किया था. मंत्री तरार ने कहा था कि पाकिस्तान में कोई भी आतंकी कैंप नहीं है, जिसका फैक्ट चेक एंकर ने लाइव ही कर दिया था. अताउल्लाह तरार ने ये बात भारत के पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के खिलाफ किए गए ऑपरेशन सिंदूर के कुछ ही घंटों के बाद कही थी. अताउल्लाह तरार ने आरोप लगाया था कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में निर्दोष लोगों को निशाना बनाया. हालांकि, एंकर ने उनके दावे को खारिज कर दिया. एंकर ने कहा, ‘भारतीय सेना ने बताया है कि उन्होंने केवल आतंकी कैंपों को निशाना बनाया, पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को नहीं.’ भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों पर मिसाइल अटैक किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा भी शामिल है.

ख्‍वाजा आसिफ का वो बयान…
पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ खुलेआम इस बात को स्‍वीकार कर चुके हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद को प्रश्रय देने का काम करता रहा है. आसिफ ने कहा था कि पाकिस्तान आतंकवाद पालता है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया को ख्वाजा आसिफ द्वारा इंटरव्यू देने के बाद सांसद जरताज गुल ने आसिफ को गैरजिम्मेदार करार दिया. उन्होंने कहा था कि अगर आसिफ को अंग्रेजी नहीं आती तो वह अंतरराष्ट्रीय मीडिया को इंटरव्यू न दें. अंतरराष्ट्रीय मीडिया को इंटरव्यू देकर वह खुद का, सरकार का और देश का मजाक न उड़वाएं. अंतरराष्ट्रीय मीडिया में जाने का शौक है तो पढ़े लिखे लोगों को भेजा जाना चाहिए. अब मंत्री तरार का कहना है कि उनके देश में आतंकवादी शिविर नहीं हैं.

सारांश:
पाकिस्तान के एक मंत्री लगातार झूठे और फर्जी दावे कर रहे हैं, जिससे उनके मुंह का काला होना तय हो गया है। बावजूद इसके, वे अपनी बेधड़क बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। इस मंत्री के दावे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गलत साबित हो चुके हैं, लेकिन वे लगातार विवादों को बढ़ा रहे हैं। पाकिस्तान में उनके इस रवैये को लेकर आलोचना तेज हो गई है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *