नई दिल्ली 19 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -: आईपीएल 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. बीती रात गुजरात टाइटंस के जीतते ही प्लेऑफ की तीन टीम तो तय हो चुकी है, लेकिन आखिरी बचे स्पॉट के लिए तीन टीम के बीच कांटे की टक्कर है. दरअसल, 19 मई की रात एक ऐसा मैच हुआ, जिसके तीन-तीन विजेता रहे. गुजरात टाइटंस ने एकतरफा मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराया, जिससे गुजरात के साथ-साथ पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है, जिससे प्लेऑफ के लिए अब सिर्फ एक ही पोजिशन बची है.
आखिरी पोजिशन के लिए कितने दावेदार?
मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स के साथ-साथ लखनऊ सुपरजायंट्स भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है. कोलकाता नाइटराइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का बोरिया बिस्तर बंध चुका है. प्लेऑफ बर्थ की लड़ाई में अभी भी कई दिलचस्प बदलाव और संयोजन शामिल हैं.
मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकती है?
21 मई को मुंबई में vs DC के खिलाफ
26 मई को जयपुर में vs PBKS
अगर मुंबई अपने दोनों मैच जीत जाती हैं तो 18 अंकों के साथ अपने आप क्वालीफाई कर जाएगी और उसे दूसरे नतीजों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. अगर सिर्फ एक मैच जीतती है तो भी 16 अंकों के साथ क्वालीफाई कर सकती है, लेकिन ये इस बात पर निर्भर करता है कि वे किसे हराते हैं. अगर दिल्ली कैपिटल्स को हरा देते हैं तो वे प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेंगे. अगर दिल्ली से हार जाते हैं लेकिन पंजाब किंग्स को हरा देते हैं तो उन्हें उम्मीद करनी चाहिए कि दिल्ली अपने आखिरी मैच में पंजाब से हार जाए. अगर दोनों मैच हार जाते हैं तो मुंबई इंडियंस बाहर हो जाएगी.
दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकती है?
20 मई को मुंबई में vs MI
24 मई को जयपुर में vs PBKS
दिल्ली अगर अपने दोनों मैच जीत जाती है तो 17 अंकों के साथ क्वालीफाई करेगी और सीधे प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस को बाहर कर देगी. अगर सिर्फ एक मैच जीतती हैं तो मुंबई इंडियंस से हारने पर दिल्ली बाहर हो जाएगी. अगर मुंबई को हरा देती है और पंजाब से हार जाती हैं तो उन्हें उम्मीद करनी होगी कि पंजाब भी मुंबई को भी हरा दे और लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने बचे हुए तीन मैच में से कम से कम एक मैच हारना होगा. इस सीन में दिल्ली के 15 पॉइंट होंगे, मुंबई के 14 और लखनऊ के 14 से ज्यादा नहीं होंगे. अगर दिल्ली अपने दोनों मैच हार जाती है तो बाहर हो जाएगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकती है?
19 मई को लखनऊ में vs SRH
22 मई को अहमदाबाद में vs GT
27 मई को लखनऊ में vs RCB
लखनऊ को शेष तीनों मैच जीतने होंगे और कहीं और से थोड़ी मदद की उम्मीद करनी होगी. पहला सीन तो यही बनता है कि लखनऊ अपने बचे सारे मैच जीतकर 16 अंक के साथ फिनिश करे. इसके बाद अगर दिल्ली, मुंबई को हरा देता है और पंजाब से हार जाता है. मुंबई अपने दोनों मैच हार जाता है तो इस स्थिति में LSG के 16 अंक होंगे, DC के 15 और MI के 14 अंक होंगे. लखनऊ, मुंबई इंडियंस के साथ 16 अंकों पर बराबरी की स्थिति में भी क्वालीफाई कर सकती है, हालांकि MI का वर्तमान में बेहतर नेट रन रेट है, जिसे पार करना LSG के लिए मुश्किल साबित हो सकता है, भले ही वे अपने आखिरी मैच में बड़े अंतर से जीते.
सारांश:
आईपीएल के प्लेऑफ में एक ही प्लेऑफ स्पॉट बचा है और इसके लिए दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। टीमों के अंक, नेट रन रेट और बाकी मैचों के नतीजों के आधार पर प्लेऑफ की दौड़ का पूरा गणित समझाया गया है।