नई दिल्ली 21 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -: संजू सैमसन के लिए आईपीएल 2025 मिला-जुला सीजन रहा. अधिकतकर मैच में उन्हें खराब फिटनेस और इंजरी के चलते बाहर ही बैठना पड़ा. उनकी टीम भी प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई, लेकिन आखिरी मैच में जाते-जाते दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
संजू सैमसन अब राजस्थान रॉयल्स के लिए इंडियन प्रीमियक लीग में चार हजार रन बनाने वाले प्लेयर बन चुके हैं. बीती रात सीएसके और आरआर के बीच मैच में सैमसन अपनी फ्रैंचाइजी के लिए 149वां मैच खेलने उतरे.
केरल के इस विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज को राजस्थान के लिए चार हजार आईपीएल रन पूरे करने के लिए सीएसके के खिलाफ 15 रन की जरूरत थी और उन्होंने 188 रनन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन को छक्का लगाकर यह उपलब्धि हासिल की.
IPL में RR के लिए सबसे ज्यादा रन
संजू सैमसन – 4001*
जोस बटलर – 3055
अजिंक्य रहाणे – 2810
शेन वॉटसन – 2372
यशस्वी जायसवाल – 2166
रियान पराग – 1563
राहुल द्रविड़ – 1276
स्टीव स्मिथ – 1070
यूसुफ पठान – 1011
शिमरोन हेटमायर – 953
संजू सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग में एक टीम के लिए 4000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज हैं.
आईपीएल में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली (RCB) – 8509
रोहित शर्मा (MI) – 5758
एमएस धोनी (CSK) – 4865
सुरेश रैना (CSK) – 4687
एबी डिविलियर्स (RCB) – 4491
डेविड वॉर्नर (SRH) – 4014
संजू सैमसन (RR) – 4001*
इंडियन प्रीमियर लीग में संजू सैमसन के नाम 177 मैचों में 4704 रन दर्ज हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए 155 मैच के अलावा, उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी 28 मैच में दम दिखाया है और 677 रन बनाए हैं.
सारांश:
संजू सैमसन ने IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए एक खास उपलब्धि हासिल की है। वे टीम के लिए ऐसा पहला बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने यह महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनाया है। इस कारनामे ने उन्हें राजस्थान रॉयल्स के इतिहास में एक यादगार स्थान दिलाया है।