नई दिल्ली 21 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -: दुनिया में लगभग 200 देश हैं, जिसकी आबादी 8.22 बिलियन के आसपास हैं, लेकिन भारत और भारतीय लोग सबसे अलग है. हिंदुस्तान की संस्कृति और संस्कार इस देश को महान बनाती है. इसकी बानगी क्रिकेट के मैदान पर तब देखने को मिली, जब आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने एमएस धोनी के पैर छू लिए.

देखते ही पैर छूने लगे वैभव
इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) पर एक 48 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीम हाथ मिला रही होती है, तभी अपने सामने धोनी को देखकर वैभव ने पैर छूकर उनसे ‘आशीर्वाद’ लिया.

फिर धोनी ने भी जीता दिल
वैभव सूर्यवंशी को पैर छूते देख धोनी ने फौरन बड़प्पन दिखाया, उनकी पीठ थपथपाई और मैच जीतने के लिए शुभकामनाएं दी. यहां बताना जरूरी हो जाता है कि वैभव और धोनी दोनों का संबंध बिहार से है. धोनी का जन्म अविभाजित बिहार के रांची में हुआ था, जबकि वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं.

वैभव ने खेली 57 रन की शानदार पारी
महज 14 साल की उम्र में आईपीएल खेलते हुए इतिहास रचने वाले वैभव सूर्यवंशी विस्फोटक खब्बू बल्लेबाज हैं. शतक जमाकर कई रिकॉर्ड तोड़ चुके वैभव ने बीती रात दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स के लिए 33 गेंदों पर 57 रन बनाए. चार चौके और चार छक्के भी जमाए.

प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी है राजस्थान
वैभव सूर्यवंशी ने यशस्वी जायसवाल (19 गेंदों पर 36) के साथ 37 रन और संजू सैमसन (31 गेंदों पर 41) के साथ दूसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़े. ये मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स का आखिरी मैच था. ओपनिंग सीजन की विनर टीम प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी है.

सारांश:
वैभव सूर्यवंशी ने धोनी से मिलने के दौरान उनके पैर छूकर अपने गहरे संस्कार दिखाए। इस पर धोनी ने भी विनम्रता और अपनत्व का परिचय देते हुए खास प्रतिक्रिया दी, जिसे देखकर सब प्रभावित हुए। यह नजारा टीम की भाईचारे और सम्मान की भावना को दर्शाता है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *