26 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ): अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक विवादास्पद और तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनका रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ पहले मजबूत और अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन अब पुतिन पूरी तरह बदल चुके हैं और उन्होंने मानसिक संतुलन खो दिया है। ट्रंप ने साफ कहा, “पुतिन अब पागल हो गए हैं।”

पुतिन की मानसिक स्थिति पर सवाल
एक सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने रूस की युद्ध नीति की कड़ी आलोचना की और पुतिन को निर्दोष नागरिकों की हत्या का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन हमले अब किसी सैन्य रणनीति का हिस्सा नहीं लगते, बल्कि एक विक्षिप्त नेता की निरंकुश हरकतें प्रतीत होती हैं। यह केवल बेकसूर लोगों में डर और तबाही फैलाने के लिए किया जा रहा है।”

यूक्रेन पर कब्जे की कोशिश रूस के लिए घातक
ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर रूस यूक्रेन को पूरी तरह कब्जाने की कोशिश करता है, तो यह कदम खुद रूस के लिए विनाशकारी साबित होगा। उन्होंने कहा, “यह रास्ता रूस को तबाही की ओर ले जाएगा, इसका अंजाम बुरा होगा।”

ज़ेलेंस्की और बाइडन पर भी साधा निशाना
ट्रंप ने पुतिन के अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की और अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन की भी आलोचना की। उन्होंने ज़ेलेंस्की पर स्थिति को भड़काने का आरोप लगाया, जबकि बाइडन को अयोग्य बताते हुए कहा कि उनकी कमजोरियों के कारण ही यह युद्ध शुरू हुआ।
उन्होंने जोर देते हुए कहा, “अगर मैं राष्ट्रपति होता, तो यह युद्ध कभी नहीं होता। यह पुतिन, ज़ेलेंस्की और बाइडन का युद्ध है — मेरा नहीं।”

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *