नई दिल्ली 30 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण दो जून से श्रीलंकाई क्रिकेटरों के लिए एक विशेष 14 दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जिसमें सीनियर टीम के साथ पुरुष और महिला जूनियर भी शामिल होंगे.
श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि अरुण उनकी पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीमों, महिला ए टीम, अंडर-19 पुरुष टीम, उच्च उत्कृष्टता केंद्र के कोचों, क्लब और प्रांतीय कोचों के साथ कोचिंग देने वाले शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित करेंगे.
अरुण 2014 से 2021 तक भारत के गेंदबाजी कोच रहे. वह आर श्रीधर के बाद श्रीलंका के क्रिकेटरों के लिए ट्रेनिंग सत्र आयोजित करने वाले भारतीय टीम के दूसरे पूर्व कोच होंगे. वह अंडर-19 पुरुष टीम को ट्रेनिंग देकर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.
श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर चुके 62 वर्षीय अरुण खिलाड़ियों और कोचों के साथ वीडियो और प्रदर्शन विश्लेषण सत्र भी आयोजित करेंगे तथा खेल समझ विकसित करने के लिए मैच परिदृश्यों पर भी चर्चा करेंगे.
सारांश:
भारत अरुण, जो कभी भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रह चुके हैं, अब विरोधी टीमों के साथ मिलकर काम करने लगे हैं। उनके इस कदम को घर का भेदी कहकर आलोचना भी हो रही है, क्योंकि इससे टीम के अंदर की रणनीतियों का नुकसान होने का खतरा माना जा रहा है।