नई दिल्ली 30 मई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) आईपीएल युवा क्रिकेटर्स के लिए बेहतरीन मंच है. इस प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिभा का कौशल दिखाकर कई क्रिकेटर आज इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं.ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श आईपीएल इतिहास के पहले अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए थे. इसके बाद अनकैप्ड खिलाड़ियों में 4 ऐसे बैटर हुए जिन्होंने पांच सौ या इससे अधिक रन बनाए. आईपीएल में अभी तक 5 अनकैप्ड खिलाड़ी 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं जबकि दो 600 से ज्यादा रन बटोर चुके हैं. यशस्वी जायसाल से लेकर सूर्यकुमार यादव तक, इस लिस्ट में शामिल हैं.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श (Shaun Marsh) आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं. मार्श ने साल 2008 में अपने शानदार प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी.पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए मार्श ने आईपीएल के पहले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे.मार्श ने उस सीजन 616 रन बनाए थे. आईपीएल में चमकने के बाद मार्श ने ऑस्ट्रेलियाई नेशनल टीम में डेब्यू कर अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को कई मैचों में जीत दिलाई.

सूर्यकुमार यादव मुंबई के लिए 2018 में 512 रन बना चुके हैं
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने साल 2018 में मुंबई इंडियंस के लिए ओपनर के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने बेखौफ बल्लेबाजी से उस सीजन 512 रन बनाए थे. सूर्या के इंटरनेशनल करियर को गति देने में आईपीएल ने अहम रोल अदा किया. सूर्या को मिस्टर 360 डिग्री का बल्लेबाज कहा जाता है. साल 2020 में ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी. ईशान ने तब 516 रन बनाए थे. इसके बाद उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू हुआ.

जायसवाल 2023 में 625 रन बना चुके हैं
यशस्वी जायसवाल ने साल 2023 में अपनी बेखौफ बैटिंग से सभी का ध्यान अपनी आकर्षित किया था. जायसवाल ने बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी आईपीएल में 625 रन बनाए. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए यह रन जुटाए. उस सीजन यशस्वी ने नैचुरल बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया. इसके बाद बाएं हाथ के जायसवाल ने इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया. साल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग ने 531 रन बनाकर खूब वाहवाही लूटी. वर्तमान सीजन में पंजाब किंग्स के ओपनर प्रभसिमरन सिंह 500 के करीब पहुंच चुके हैं. प्रभसिमरन इस सीजन पंजाब के लिए 487 रन बना चुके हैं.उनके पास 500 आंकड़ा छूने का सुनहरा मौका है. पंजाब की टीम क्वलीफायर 2 में गुजरात टाइटंस या मुंबई इंडियंस से भिड़ सकती है.

सारांश:
यशस्वी जाधव से लेकर सूर्यकुमार यादव तक पांच अनकैप्ड बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। इनमें से दो बल्लेबाज तो 600 रन का आंकड़ा भी पार कर चुके हैं, जो उनकी काबिलियत और प्रदर्शन का सबूत है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *