बेंगलुरू 05 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . ‘मुझे नहीं पता कि मेरी क्या गलती है? हमारे पास टिकट थे.’ आरसीबी के एक समर्थक ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर यह बात कही. वह आईपीएल में आरसीबी की जीत का जश्न देखने आया था. लेकिन भगदड़ में 11 लोगों की मौत के बाद वहां पसरा मातम देखकर स्तब्ध था. इस भगदड़ में 33 लोग घायल भी हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई इस भगदड़ में पहली नजर में आयोजकों की हड़बड़ी सामने आ रही है. आनन फानन में आयोजित इस कार्यक्रम के टिकट भी हड़बड़ी में बेचे गए. गेट नंबर 12 और 13 के अलावा क्लब हाउस प्रवेश द्वार नंबर 10 पर भी भारी भीड़ जमा हो गई जिन पर नियंत्रण के लिये पर्याप्त सुरक्षाबल नहीं था.

दोपहर साढ़े तीन बजे तक प्रशंसकों की संख्या कई गुना बढ़ गई, जिससे पुलिस और स्टेडियम के सुरक्षा अधिकारियों को सारे दरवाजे बंद करने पड़े ताकि वे लोग भीतर नहीं आ सकें जिनके पास टिकट नहीं था. अपने दोस्तों के साथ आए प्रशांत शेट्टी ने कहा, ‘हम अपने सितारों को देखने आए थे. मैने समारोह के टिकट लिए थे लेकिन भीतर नहीं जा सका. पुलिस ने अचानक सारे रास्ते और दरवाजे बंद कर दिए और मेन गेट के पास लाठीचार्ज शुरू कर दिया.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि हमारी क्या गलती थी. हमें समारोह का न्योता मिला था. हमने टिकट खरीदे थे लेकिन मार और गालियां खाईं. हमारे जैसे प्रशंसकों के लिए भयावह दिन.’ करीब साढे़ चार बजे कुबोन पार्क मेट्रो स्टेशन से और भीड़ आ गई जिससे पुलिस को हल्का बलप्रयोग करना पड़ा.

गेट नंबर दस पर बच्चे और महिला भगदड़ का शिकार हुए. महिलाओं को बेहोश होकर गिरते देखना और प्रशंसकों को एक दूसरे को कुचलकर भागते देखना दुखद था. स्टेडियम के भीतर कार्यक्रम एक घंटे तक चला और टीम साढे़ छह बजे लौट गई लेकिन प्रशंसक स्टेडियम के पास ही रहे जिससे ट्रैफिक जाम हो गया और अफरातफरी फैलती रही.

सारांश:
RCB के एक फैन ने अपनी आपबीती सुनाई कि उनके पास सही टिकट होने के बावजूद उन्हें परेड के दौरान मार-पीट और गालियां सहनी पड़ीं। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और फैंस की सुरक्षा की मांग को और मजबूत किया है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *