नई दिल्ली 09 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ): वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच आदिल राशिद की पहली पारी के 19वें ओवर में जमकर धुनाई हुई. राशिद को इतना कूटा गया कि एक वक्त लगने लगा था कि वह इंग्लैंड के टी-20 इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बनने से बाल-बाल बचे.
एक ओवर में दिए 31 रन
राशिद ने अपना आखिरी ओवर फेंकते हुए जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 31 रन लुटाए. पहली ही गेंद पर आक्रमण शुरू हो गया, जब होल्डर ने डीप स्क्वायर लेग पर छक्का जड़ दिया. दूसरी गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर छक्का जड़ा गया. तीसरी गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर छक्का मारा. चौथी गेंद पर होल्डर सिर्फ एक ही रन ले पाए. अब मोर्चा रोमारियो शेफर्ड ने संभाला. पांचवीं गेंद और छठी गेंद पर छक्का जड़कर उन्होंने ओवर फिनिश किया.
टूटते-टूटते बचा स्टुअर्ट ब्रॉड का रिकॉर्ड
राशिद के ओवर में 31 रन खर्च हुए, जिससे यह टी-20 में किसी भी इंग्लैंड के गेंदबाज द्वारा किया गया दूसरा सबसे महंगा ओवर बन गया, इससे पहले 2007 टी20 विश्व कप के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड द्वारा युवराज सिंह को दिए गए 36 रन के ओवर में यह रिकॉर्ड था.
इंग्लैंड ने जीती सीरीज
मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. एविन लुईस जल्दी आउट हो गए, लेकिन शाई होप और जॉनसन चार्ल्स ने 90 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला. चार्ल्स ने 47 रन बनाए, जबकि होप 49 रन बनाकर अर्धशतक से चूक गए. रोवमैन पॉवेल और जेसन होल्डर ने तेजी से रन बनाए और वेस्टइंडीज को 20 ओवर में 196/6 के प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया. इंग्लैंड के लिए ल्यूक वुड ने बेहतरीन गेंदबाजी की, जिन्होंने अपने चार ओवर में 2/25 के प्रभावशाली आंकड़े दिए 197 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने छह विकेट खोकर मैच अपने नाम किया. टॉम बैंटन (11 गेंद में 30 रन) और जैकब बेथेल (10 गेंद में 26 रन) ने इंग्लैंड को तीन मैच की सीरीज में 2-0 की लीड दिला दी. श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मैच 10 जून को साउथैम्प्टन में खेला जाएगा
सारांश:
टी20 वर्ल्ड कप 2025 में वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज़ जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने एक ही ओवर में मचाया कहर। इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद के ओवर में बरसे लगातार छक्के, कुल 31 रन लुटाए। इस विस्फोटक बल्लेबाज़ी ने मैच का रुख पलट दिया और दर्शकों को रोमांचित कर दिया।