नई दिल्ली 09 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : इस वक्त रिंकू सिंह और प्रिया सरोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं. भारतीय क्रिकेटर और महिला सांसद की सगाई को लोग ऐसे देख रहे, जैसे वो उन्हीं के घर का कार्यक्रम हो. सोशल मीडिया पर सगाई की एक-एक रस्म वायरल हैं. रिंग सेरेमनी के बाद उत्तर प्रदेश के मछली शहर सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज का डांस भी सुर्खियों में बना हुआ है.
डांस के दौरान शर्माते रहे रिंकू
हल्के गुलाबी रंग के लहंगे में सजी प्रिया ने डीजे की धुन और बॉलीवुड सॉन्ग पर ऐसे ठुमके लगाए कि रिंकू सिंह खड़े-खड़े क्लीन बोल्ड हो गए. उधर फिल्मी गानों पर प्रिया ठुमकती रहीं तो इधर क्रीम कलर की शेरवानी पहने शर्मीले रिंकू के पैर मानो जम से गए. ये सगाई उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक होटल में 8 जून को हुई.
रखूखदार परिवार से हैं प्रिया सरोज
प्रिया सरोज के पिता और जौनपुर की केराकत सीट से सपा के विधायक और पूर्व सांसद तूफानी सरोज की बेटी हैं. इस कार्यक्रम में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव, उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव, पार्टी मुख्य महासचिव रामगोपाल यादव, महासचिव शिवपाल सिंह यादव, सपा सांसद अवधेश प्रसाद और मोहिबुल्लाह नदवी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सपा राज्यसभा सदस्य अभिनेत्री जया बच्चन और पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी प्रवीण कुमार और पीयूष चावला समेत अनेक हस्तियां मौजूद थीं.
टीम इंडिया के उभरते स्टार रिंकू सिंह
12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़ के बेहद साधारण परिवार में जन्मे रिंकू ने मेहनत और लगन के दम पर क्रिकेट में अपना मुकाम बनाया है. आईपीएल 2023 में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में यश दयाल के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर केकेआर को मैच जिताया था. इसके बाद वह रातों-रात हीरो बन गए फिर उनकी काबिलियत से उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला. इसी साल यानी 2023 में उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल गई. इसके बाद उन्होंने दो वनडे मैचों में कुल 55 रन बनाए. इसके अलावा वह 33 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 546 रन भी बना चुके है.
सारांश:
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह अपनी सगाई में नजर आए बेहद शर्मीले अंदाज़ में। दुल्हनिया प्रिया सरोज के जबरदस्त डांस मूव्स ने सभी का ध्यान खींचा, वहीं रिंकू स्टेज पर खड़े-खड़े जैसे क्रीज पर फ्रीज़ हो गए हों। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और फैन्स को ये रोमांटिक केमिस्ट्री खूब भा रही है।