नई दिल्ली 11 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . वर्तमान चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप खिताब बचाने की मुश्किल चुनौती है. साउथ अफ्रीका फाइनल में पहली बार पहुंचकर खिताब जीतने की सपने देख रहा है.दोनों टीमों में से कोई भी टीम जीते, डब्ल्यूटीसी में नया इतिहास लिखा जाएगा. लंदन के लॉडर्स में बुधवार (11 जून) से खेले जाने वाले इस महामुकाबले की तैयारियां पूरी हो चुकी है.दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान भी कर दिया है.पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार दूसरी बार इस खिताब को जीतना चाहती है जबकि साउथ अफ्रीका की नजरें आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने पर है.
डब्ल्यूटीसी (SA vs AUS WTC Final 2025 ) के पहले एडिशन का फाइनल 2019-2021 भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर इस खिताब को अपने नाम किया था जबकि दूसरा फाइनल 2021-2023 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था जहां कंगारुओं ने टीम इंडिया को हराकर ट्रॉफी जीती थी.अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां फिर खिताब जीतने में सफल हो जाती है तो वह दुनिया की इकलौती टीम बन जाएगी जो दो बार फाइनल जीती हो.वहीं साउथ अफ्रीका के जीतने पर प्रोटियाज टीम चैंपियन बनने वाली पहली टीम बनेगी.
साउथ अफ्रीका ने लगातार 7 टेस्ट में जीत दर्ज की
साउथ अफ्रीका लगातार 7 टेस्ट में जीत के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के लिए तैयार है. उसने पिछले साल दिसंबर में ही इसका टिकट पक्का कर लिया था.ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में अनुभव की कोई कमी नहीं है. टीम में ऑस्ट्रेलिया के सर्वकालिक शीर्ष 10 विकेट लेने वालों में से चार गेंदबाज शामिल है. इसमें नाथन लियोन (553, तीसरे), मिचेल स्टार्क (382, चौथे), कप्तान पैट कमिंस (294, आठवें) और हेजलवुड (279, 10वें) का नाम हैं.
स्टीव स्मिथ का लॉर्ड्स में औसत 58 के आसपास का है
स्टीव स्मिथ 36 साल के हो गए हैं. और उन्होंने मार्च के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. यही हाल कोनस्टास, सलामी बल्लेबाज ख्वाजा, लियोन, बोलैंड और विकेटकीपर एलेक्स कैरी का भी है. स्मिथ ने हालांकि पिछले पांच टेस्ट मैचों में चार शतक जड़े है और उन्होंने 10,000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. यह आंकड़ा दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम के रनों के लगभग बराबर है. लॉर्ड्स में उनका औसत 58 के आसपास का है. उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती कैगिसो रबाडा से निपटने की होगी. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों के लिए भी रबाडा मुश्किलें खड़ा करेंगे. उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में ख्वाजा को पांच बार चलता किया है.
सारांश:
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला यह फाइनल मुकाबला ऐतिहासिक होने जा रहा है। जो भी टीम यह मैच जीतेगी, वह एक नया इतिहास रचेगी। अगर ऑस्ट्रेलिया जीतती है तो वह सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम बन जाएगी, वहीं अगर साउथ अफ्रीका जीतती है तो यह उनका पहला बड़ा आईसीसी खिताब होगा। दोनों ही टीमों के लिए यह फाइनल बेहद खास और ऐतिहासिक बनने वाला है।