नई दिल्ली 12 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . लव के लिए कुछ भी करेगा. क्रिकेट खिलाड़ियों से शादी के लिए बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने अपने धर्म और नाम को बदल लिया था. इन्हीं में शामिल हैं ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रेस हेजल कीच.जिन्होंने दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह से शादी के लिए अपना धर्म बदल लिया था. उन्हें एक नया नाम भी मिला था. उस नए नाम के तहत हेजल ने युवी से सिख रिति रिवाज से शादी की थी. युवी और हेजल की शादी 30 नवंबर 2016 को हुई थी. हेजल शादी से पहले हाफ ब्रिटिश और हाफ इंडियन थीं, जिन्होंने बाद में सिख धर्म को अपनाया.उनका बदलकर गुरबसंत कौर रखा गया. दोनों की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है. हेजल ने युवराज को पहली डेट के लिए लगभग 3 साल तक तरसाया.
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और हेजल कीच (Hazel Keech) की लव स्टोरी भी काफी रोचक है. एक ऐसा दौर था जब हेजल के लिए युवराज काफी क्रेजी थे. युवराज इस हसीना से दोस्ती करना चाहते थे. लेकिन तब हेजल के नखरें ज्यादा थे. वो युवराज को लाइक नहीं करती थी.युवराज ने कुछ साल पहले हेजल कीच के साथ पहली मुलाकात के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था. उन्होंने ये भी बताया था कि हेजल के साथ पहली डेट के लिए कैसे उन्हें 3 साल तक लंबा इंतजार करना पड़ा. युवराज के मुताबिक जब वो हेजल से कॉफी के लिए कहते थे तो वो हां में जवाब देती थी लेकिन उसके बाद वो अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लेती थीं. ताकि नहीं आना पड़े. युवराज के साथ ऐसा तकरीबन 7 से 8 बार हुआ था.
कॉमन फ्रेंड के जरिए युवराज की मुलाकात हेजल से हुई थी
युवराज सिंह ने तब बताया था कि हेजल से उनकी पहली मुलाकात कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों लगातार मिलने लगे. कुछ समय बाद युवराज ने मौका देखकर हेजल को प्रपोज किया और इस हसीना ने भी युवराज को मना नहीं किया. युवी ने ये भी बताया था कि हेजल को क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं है. तब हेजल को ये भी नहीं पता था कि युवराज किस टीम से खेलते हैं. जब शादी की बात आई तब युवराज सिंह की मां शबनम सिंह को हेजल पसंद नहीं थीं. शबनम सिंह एक्ट्रेस हेजल के बोल्ड लुक से चिंतित थीं. हालांकि बाद में हेजल ने युवराज की मां का दिल जीत लिया.
हेजल की मुस्कान पर फिदा थे युवराज सिंह
हेजल की मुस्कान पर युवराज सिंह फिदा थे. युवराज ने ये भी बताया था कि बॉलीवुड फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में उन्हें हेजल कीच का काम बहुत पसंद आया था. वहीं, कपिल शर्मा शो में हेजल कीच ने बताया कि पार्टी में मिलने के बाद युवराज ने उनसे कॉफी पर चलने के लिए कहा था. हेजल ने ये भी खुलासा किया था क्यों वो मोबाइल को स्विच ऑफ कर लेती थीं. हेजल का कहना था कि वो युवराज को कोई गलत मैसेज नहीं देना चाहती थी और इनकार कर उनके इगो को हर्ट नहीं करना चाहती थी. इसलिए वह अपना फोन बंद कर देती थीं.
संत बाबा राम सिंह ने हेजल को दिया था गुरबसंत कौर नाम
हेजल कीच को गुरबसंत कौर नाम संत बाबा राम सिंह जी ने दिया था. युवी की मां शबनम सिंह संत और डेरा के फॉलोअर हैं. सिख रिति रिवाज से शादी के बाद दोनों ने एक सप्ताह बाद फिर से हिंदू रिति रिवाज से शादी की. युवराज सिंह ने जब हिंदू रिति रिवाज से शादी की उस समय वह बुलेट पर सवार होकर आए थे. 25 जनवरी 2022 को युवराज सिंह और हेजल कीच बेटे के माता-पिता बने. युवराज और हेजल ने अपने बेटे को ओरियन नाम दिया है. साल 2023 में युवी के घर लक्ष्मी का आगमन हुआ. हेजल ने बिटिया को जन्म दिया जिसका नाम ऑरा है.
सारांश:
एक मशहूर एक्ट्रेस और क्रिकेटर की अनोखी प्रेम कहानी ने सबको हैरान कर दिया। एक्ट्रेस ने पहली डेट के लिए क्रिकेटर को तीन साल तक इंतजार करवाया। जब वह कॉफी के लिए राज़ी हुईं, तो मोबाइल तक बंद कर दिया। इस रिश्ते को निभाने के लिए एक्ट्रेस ने अपना धर्म भी बदला और फिर दोनों ने शादी कर ली। यह कहानी सच्चे प्यार, धैर्य और समर्पण की मिसाल बन गई है।