नई दिल्ली 16 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . आईपीएल के बाद अमेरिकन टी20 लीग ने क्रिकेट वर्ल्ड में धमाल मचा रखा है. इस मेजर लीग क्रिकेट में रविवार (भारत में सोमवार) को सुनील नरेन की टीम का सामना फाफ डू प्लेसी की टीम से हुआ. इसमें डू प्लेसी की टीम टेक्सास सुपरकिंग्स ने लॉस एंजलिस नाइटराइडर्स को बुरी तरह धो डाला. जीत के हीरो अफगानिस्तान के नूर अहमद रहे. नूर ने नाइटराइडर्स के सुपरस्टार आंद्रे रसेल और कप्तान सुनील नरेन को एक ही ओवर में चलता किया. 4 विकेट लेने वाले नूर अहमद प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
टेक्सास सुपरकिंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 181 रन बनाए. उसकी ओर से डेरिल मिचेल ने 36, डेवोन कॉनवे ने 34, डोनोवान फरेरा ने 32 और शुभ्ज्ञमन रंजने ने 24 रन बनाए. लॉस एंजलिस नाइटराइडर्स के तनवीर संघा ने दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइटराइडर्स 124 रन पर सिमट गई. यह मेजर लीग क्रिकेट के मौजूदा सीजन में किसी भी टीम का लोएस्ट स्कोर है. लॉस एंजलिस नाइटराइडर्स का आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स से खास रिश्ता है. शाहरुख खान इन दोनों ही टीमों के कोऑनर हैं.
लॉस एंजलिस नाइटराइडर्स की बैटिंग टेक्सास के खिलाफ बुरी तरह फेल रही. उसने एक समय 89 रन पर आठ विकेट गंवा दिए थे. नौवें नंबर पर के बैटर शैडली वान ने 27 रन बनाकर अपनी टीम को किसी तरह 100 के पार पहुंचाया. टीम के लिए एलेक्स हेल्स ने 25, मैथ्यू ट्रम्प ने 23 और उन्मुक्त चंद ने 22 रन बनाए.
नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल एक रन बनाकर आउट हुए तो कप्तान सुनील नरेन खाता भी नहीं खोल सके. इन दोनों को अफगान मिस्ट्री स्पिनर नूर अहमद ने अपना शिकार बनाया. आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले नूर अहमद ने मैच में सबसे अधिक 4 विकेट झटके.
यह लॉस एंजलिस की टूर्नामेंट में दूसरी हार है. वह पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है. टेक्सास सुपरकिंग्स दो जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. टूर्नामेंट में छह टीमें खेलती हैं.
सारांश:
आईपीएल मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए अपने न्यूनतम स्कोर पर ऑलआउट हो गई। अफगानी गेंदबाज नूर अहमद ने एक ही ओवर में आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर मैच का रुख बदल दिया। शाहरुख खान की टीम इस हार के साथ गंभीर संकट में दिख रही है।