लुधियाना 17 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो )  भारतीय नागिरक सुरक्षा नियम के तहत जिला मैजिस्ट्रेट हिमांशु जैन ने सोमवार को लुधियाना वैस्ट उपचुनाव के मद्देनजर 17 जून से 19 जून शाम 6 बजे तक वोटों की समाप्ति तक 5 या उससे ज्यादा लोगो के एकत्रित होने पर पाबंदी लगाई है।
 
जैन ने बताया की इस अविधि दौरान लुधियाना वैस्ट के अंदर किसी भी तरह की पब्लिक मीटिंग या रैली पर प्रतिबंध होगा, केवल 4 लोग ही सियासी पार्टियों के प्रतिनिधि सहित घर-घर जाकर वोटरों से सम्पर्क साध सकते हैं। इसी के साथ जो नेता या पार्टी का पदाधिकारी जिनका हलका वैस्ट में वोट रजिस्टर्ड नहीं है, उन्हें 17 जून 6 बजे के बाद विधानसभा हलका छोड़ना होगा।

सारांश:
पंजाब में 17 से 19 जून तक कुछ क्षेत्रों में विशेष पाबंदियां लगाई गई हैं। यह प्रतिबंध हर दिन शाम 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। प्रशासन ने सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यह फैसला लिया है। लोगों से अपील की गई है कि वे सहयोग करें और बिना जरूरी कारण बाहर न निकलें।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *