नई दिल्ली 17 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . क्रिकेट इतिहास में अब तक का सबसे रोमाचंक मुकाबला सोमवार को देखने को मिला. इस मुकाबले में एक दो नहीं बल्कि 3 सुपर ओवर के बाद जीतने वाली टीम का फैसला हुआ. नीदरलैंड्स की टीम ने ग्लासगो में खेले गए टी20 इंटरनेशनल में ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में नेपाल पर रोमांचक जीत दर्ज की. इस मैच में तीन सुपर ओवर टाई ब्रेकर्स हुए जो क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ. इस रोमांचक मुकाबले ने फैंस की सांसें रोक दी और दर्शकों को अपनी सीटों से उठने नहीं दिया.

स्कॉटलैंड टी20 ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 का स्कोर खड़ा किया था. टीम के लिए तेजा निडामनुरु (35 रन, 37 गेंद) और विक्रमजीत सिंह (30 रन, 29 गेंद) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. नेपाल के स्टार संदीप लामिछाने ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके.

नीदरलैंड्स से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरे नेपाल ने कप्तान रोहित पौडेल (48 रन, 35 गेंद) की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाकर स्कोर बराबर कर मैच टाई करा दिया. नीदरलैंड्स के लिए डेनियल डोरम (3/14) ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर मुकाबले को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया.

पहला सुपर ओवर हुआ टाई

जब दोनों ही टीम के 20-20 ओवर पूरे हुए तो दोनों टीमों का स्कोर बराबर था. इसके बाद नियम के मुताबिक सुपर ओवर से इसका नतीजा निकालने का फैसला लिया गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने 19/1 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में नीदरलैंड्स के मैक्स ओ’डॉड और माइकल लेविट ने करन केसी के खिलाफ 19 रन बनाकर सुपर ओवर को भी टाई कर दिया.

दूसरे सुपर ओवर में भी नहीं आया नतीजा

दूसरे सुपर ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर ललित राजवंशी ने ओ’डॉड और स्कॉट एडवर्ड्स के खिलाफ 17 रन दिए. दीपेंद्र सिंह ऐरी और रोहित पौडेल ने मिलकर नीदरलैंड्स को जीत से दूर रखा और मुकाबला एक और सुपर ओवर की तरफ बढ़ गया.

तीसरे सुपर ओवर में जीता नीदरलैंड्स

तीसरे सुपर ओवर में नीदरलैंड्स के कप्तान ने ऑफ स्पिनर जैक लायन कैचेट को गेंद सौंपी. 21 साल के कैचेट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल को चार गेंदों में एक भी रन नहीं बनाने दिया और रोहित पौडेल और रुपेश सिंह को बिना रन बनाए वापस लौट गए. आखिर में माइकल लेविट ने संदीप लामिछाने की पहली ही गेंद पर छक्का मारकर नीदरलैंड्स को जीत दिलाई.

सारांश:
क्रिकेट इतिहास में पहली बार एक ही मुकाबले में तीन सुपर ओवर देखने को मिले जब नेपाल और नीदरलैंड्स के बीच सांसें रोक देने वाला मैच खेला गया। दोनों टीमें बार-बार बराबरी पर रहीं, लेकिन आखिर में नेपाल ने दमदार प्रदर्शन कर नीदरलैंड्स को कड़ी टक्कर दी और मैच को यादगार बना दिया। फैंस के लिए यह मैच रोमांच की चरम सीमा पर था।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *