नई दिल्ली 17 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के पीटकर साउथ अफ्रीका ने पहली बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता. भारत लगातार दो फाइनल खेलने के बाद भी अब तक इसे हासिल नहीं कर पाया. अब एक बार फिर से टूर्नामेंट के नए सीजन की शुरुआत होने जा रही है. विराट कोहली और रोहित शर्मा जो करने से चूक गए उसे नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल करना चाहेंगे. चैंपियनशिप में 2025-27 के दौरान नौ टीमों के बीच दो साल में 71 मैच खेले जाएंगे. इसका आगाज आज यानी 17 जून को गाले में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच से हो जाएगा.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारने वाली ऑस्ट्रेलिया नए सीजन में सबसे ज्यादा 22 टेस्ट मैच खेलेगा जबकि इंग्लैंड 21 मैचों के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत शुभमन गिल की कप्तानी में एक नए युग की शुरुआत करेगा जो 20 जून को हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से शुरू होगा. इस सर्किल में भारतीय टीम 18 टेस्ट मैच खेलेगी. टीम इंडिया को वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेलना है जबकि इंग्लैंड, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के साथ उनके घर पर जाकर खेलना होगा.

आज से होगी WTC के नए सीजन की शुरुआत

बांग्लादेश की टीम इस वक्त श्रीलंका के दौरे पर है. आज गाले में दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में खेलने उतरेंगी. इसी मुकाबले के साथ हो जाएगा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सीजन का आगाज. भारतीय टीम अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से खेलेगी. कुल 9 टीमें फाइनल की रेस में शामिल होंगी. ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच ये मुकाबला देखने को मिलेगा.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 पूरा मैच शेड्यूल:

टीमकुल मैचघरेलू सीरीजविदेशी सीरीज 
ऑस्ट्रेलिया22इंग्लैंड (5), न्यूजीलैंड (4), बांग्लादेश (2)वेस्टइंडीज (3), साउथ अफ्रीका (3), भारत (5)
बांग्लादेश12पाकिस्तान (2), वेस्टइंडीज (2), इंग्लैंड (2)श्रीलंका (2), साउथ अफ्रीका (2), ऑस्ट्रेलिया (2)
इंग्लैंड21भारत (5), न्यूजीलैंड (3), पाकिस्तान (3)ऑस्ट्रेलिया (5), साउथ अफ्रीका (3), बांग्लादेश (2)
भारत18वेस्टइंडीज (2), साउथ अफ्रीका (2), ऑस्ट्रेलिया (5)इंग्लैंड (5), श्रीलंका (2), न्यूजीलैंड (2)
न्यूजीलैंड16वेस्टइंडीज (3), भारत (2), श्रीलंका (2)इंग्लैंड (3), ऑस्ट्रेलिया (4), पाकिस्तान (2)
पाकिस्तान13साउथ अफ्रीका (2), श्रीलंका (2), न्यूजीलैंड (2)बांग्लादेश (2), वेस्टइंडीज (2), इंग्लैंड (3)
साउथ अफ्रीका14ऑस्ट्रेलिया (3), बांग्लादेश (2), इंग्लैंड (3)पाकिस्तान (2), भारत (2), श्रीलंका (2)
श्रीलंका12बांग्लादेश (2), भारत (2), साउथ अफ्रीका (2)वेस्टइंडीज (2), पाकिस्तान (2), न्यूजीलैंड (2)
वेस्टइंडीज14ऑस्ट्रेलिया (3), श्रीलंका (2), पाकिस्तान (2)भारत (2), न्यूजीलैंड (3), बांग्लादेश (2)

भारत 2 साल में खेलेगा 18 मुकाबले

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सर्किल में भारतीय टीम कुल 6 टीमों के खिलाफ 18 टेस्ट मैच खेलेगी. वेस्टइंडीज (2), साउथ अफ्रीका (2), ऑस्ट्रेलिया (5), इंग्लैंड (5), श्रीलंका (2), न्यूजीलैंड (2) के साथ मैच खेलने वाला है. इसमें से वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत का दौरा करेगी जबकि इंग्लैंड, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के दौरे पर भारतीय टीम जाएगी

सारांश:
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 की रेस आज से शुरू हो गई है। टीम इंडिया को इस सफर में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड जैसी 6 बड़ी टीमों से भिड़ना है। इस दौरान भारत कुल करीब डेढ़ दर्जन टेस्ट मैच खेलेगा। फाइनल में पहुंचने के लिए हर मुकाबला अहम होगा। ICC ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *