नई दिल्ली 18 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जितने शानदार गेंदबाज हैं उतना ही ज्यादा वो खाना पसंद करते हैं. उनका बिरयानी से प्रेम दुनिया जानती है. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इस दिग्गज से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है जिसमें उनके बिरयानी खाने पर सवाल उठाने के बाद गुस्से में आकर उन्होंने खाने का प्लेट मुंह पर फेंक दिया था. इस घटना के बाद मैच में उतरे मोहम्मद शमी ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर अपना गुस्सा उतारा और 5 विकेट लेकर मैच पलट दिया.
पूर्व भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने मोहम्मद शमी के बिरयानी प्रेम के बारे में एक मजेदार किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि स्टाफ ने उन्हें इससे दूर रखने की कोशिश की थी. शास्त्री ने खुलासा किया कि उस समय के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने तेज गेंदबाज को खूब बिरयानी खिलाई क्योंकि उन्होंने जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को एक यादगार जीत दिलाई थी.
साउथ अफ्रीका पर फूटा था शमी का गुस्सा
यह मैच जनवरी 2018 का है जब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में तीसरा टेस्ट खेला गया था. हालांकि भारतीय टीम सीरीज हार चुकी थी लेकिन वे जीत के साथ दौरे का अंत करना चाहते थे. चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य मिला लेकिन वे 177 रन पर ऑल आउट हो गए और शमी ने पांच विकेट लिए.
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा प्रकाशित एक वीडियो में, शास्त्री ने कहा, “यह जोहान्सबर्ग टेस्ट का आखिरी दिन था. उस मैच में काफी गर्मी थी. मुकाबले के आखिरी मेजबान टीम को जीत के लिए 240 रन चाहिए थे. 100 रन बनाना था और साउथ अफ्रीका के 8 विकेट हाथ में थे. लंच के समय जब मैं वहां से गुजर रहा था तो शमी की प्लेट देखी. उसमें ढेर सारी बिरयानी थी.”
गुस्से में फेंका था खाने का प्लेट
वीडियो में भरत अरुण ने बाद में कहा, “तेरी भूख इधर खत्म हो गई?” शास्त्री ने खुलासा किया कि उन्होंने गुस्से में प्लेट को एक तरफ फेंक दिया और उसे खाने से मना कर दिया. मैच में जिस तरह से अपने गुस्से का इस्तेमाल विकेट लेने के लिए किया वो सभी नहीं कर पाते. गुस्सा आना अलग होता है लेकिन उस गुस्से का सही तरीके से इस्तेमाल करना अलग बात होती है. 62 साल के शास्त्री ने आगे बताया कि अरुण ने मैच जीतने के बाद शमी को जितनी बिरयानी चाहिए थी उतनी खाने दी.
“खेल खत्म. वह आया. अरुण ने आकर कहा, ‘ले बिरयानी ले, अब जितना खाना है खा ले.’ उसने कहा, ‘हमको हमेशा गुस्सा कराओ, फिर ठीक हो जाता है.’ यह शमी का तरीका है.”
मोहम्मद शमी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम से बाहर
इस बीच शमी को इंग्लैंड के आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम से बाहर रखा गया है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने फिटनेस समस्याओं का हवाला दिया.
भारत की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
सारांश:
एक पुराने वाकये में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और पूर्व कोच रवि शास्त्री के बीच तीखी बहस हो गई थी। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में शमी ने खाने की प्लेट शास्त्री की ओर फेंक दी। इसके बाद उसी मैच में शमी ने जबरदस्त प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा। यह घटना टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के तनाव भरे माहौल को दर्शाती है।