20 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – फिरोजपुर की सब तहसील मल्लांवाला में नशे की ओवरडोज से 26 वर्षीय नौजवान की मौत हो गई है। दर्शन सिंह ने बताया कि मनदीप सिंह उसका भतीजा था। वह नशे का आदी था। नशे का टीका लगाने से उसकी मौत हो गई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मल्लांवाला में सरेआम नशा बिक रहा है। पुलिस को भी इसकी सूचना है लेकिन पुलिस हफ्ता वसूलती है और पकड़ती नहीं है। दर्शन सिंह ने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि यदि पंजाब में नशा बंद नहीं हुआ तो वह खुद बंदूक उठा लेगा और नशा बेचने वालों को मौत के घाट उतरेगा , फिर ना कहे कि पंजाब में आंतकवादी पैदा हो रहे हैं। मनदीप उनका इकलौता भतीजा था। अपने परिवार का सहारा था। मनदीप के दो छोटे बच्चे हैं।
मल्लांवाला में सरेआम सड़कों पर नशा बेचा जा रहा है। पंजाब सरकार को भी मालूम है और पुलिस को भी पता है कि नशा कहां बिकता है लेकिन आज तक नशा बेचने वालों को पकड़ा नहीं जा रहा है। यदि कोई व्यक्ति नशा बेचने वालों की शिकायत करता है तो पुलिस उससे अपना हफ्ता बढ़ाने को कहती है। इससे लोगों को तो नुकसान हो रहा है और पुलिस को फायदा हो रहा है।