aap sarpanch

19 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) – पंजाब के खडूर साहिब में गांव के सरपंच ने गुंडागर्दी दिखाते हुए महिला के साथ मारपीट की है। आम आदमी पार्टी के सरपंच बलदेव सिंह गोरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह हाथ में लाठी-डंडा लिए एक महिला को पीट रहा है। इस विवाद का कारण उक्त सरपंच द्वारा कथित तौर पर गांव वेईपुई निवासी एक परिवार की जमीन पर जबरी कब्जा करना है। इस पर सियासत काफी गरमा चुकी है, क्योंकि बलदेव सिंह गोरा आप सरपंच होने के अलावा हलका खडूर साहिब के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा का रिश्तेदार (साला) है।

फिलहाल थाना गोइंदवाल साहिब में सरपंच बलदेव सिंह गोरा के खिलाफ डीडीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हलका खडूर साहिब से कांग्रेस के पूर्व विधायक रमनजीत सिंह सिक्की ने गांव वेईपुई निवासी हीरा सिंह, उसके बेटे गुरभेज सिंह, बेटी परमजीत कौर (दिव्यांग) को मीडिया के समक्ष पेश करते हुए आरोप लगाया कि इस परिवार ने घरेलू जरूरत के लिए सरपंच बलदेव सिंह गोरा के पास अपनी जमीन गिरवी रखी थी। इसके बाद उक्त सरपंच ने कथित तौर पर जमीन पर जबरी कब्जा कर लिया। जब पीड़ित परिवार अपनी जमीन पर गया तो सरपंच गोरा ने महिला को लाठी से पीटा। सबूत के तौर पर उक्त घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि आप सरपंच गोरा महिला को पीट रहा है।

शिअद ने विधायक लालपुरा को घेरा
वीडियो वायरल होने पर शिअद के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा पर सवाल खड़े करते कहा कि आप सरपंच बलदेव सिंह गोरा कैसे जमीन पर जबरी कब्जा कर रहा है, यह नजर नहीं आता। सच्चाई तो यह है कि इस धक्केशाही के पीछे विधायक का हाथ है। पुलिस महिला की मारपीट के मामले पर सरपंच गोरा के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करे और पीड़ित परिवार की जमीन वापस दिलाई जाए। उधर, विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा ने सोशल मीडिया पर लाइव होते हुए कहा कि संबंधित थाने में सरपंच गोरा के खिलाफ डीडीआर दर्ज हो चुकी है। पीड़ित परिवार पुलिस के समक्ष लिखित बयान दर्ज करवाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। हलके के लोग मेरा परिवार हैं। अपने परिवार के साथ मैं कोई अन्याय नहीं होने दूंगा। विरोधी पार्टियां बिना सोचे-समझे ऐसे मामलों पर सियासत न करें।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *