23 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट शुरुआती दो दिन की तरह तीसरे दिन भी बेहद रोमांचक रहा. इस दिन 346 रन बने और 9 विकेट गिरे. जब दिन का खेल खत्म हुआ तब भारत का स्कोर 2 विकेट पर 90 रन था. उसके पास 6 रन की पहली पारी की बढ़त भी है. ऐसे में मैच का चौथा दिन यानी सोमवार बेहद अहम हो गया है. इस दिन अगर भारत ने बेहतर प्रदर्शन किया तो इंग्लैंड घुटने के बल आ जाएगा.
केएल को मिला जीवनदान
इंग्लैंड ने केएल राहुल को जीवनदान देकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है. केएल ने 38वें ओवर की पांचवीं गेंद को गली एरिया में खेला. गेंद सीधे हैरी ब्रूक के पास गई लेकिन वे इसे कैच नहीं कर पाए. इससे जोश टंग को विकेट मिलते-मिलते रह गया. राहुल का जब कैच छूटा तब वे 58 रन पर खेल रहे थे.
केएल राहुल की फिफ्टी
ओपनर केएल राहुल ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. उन्होंने कार्स की गेंद को मिडऑन पर खेलकर 50 रन का आंकड़ा पार किया. उनकी फिफ्टी के साथ ही भारत के 100 रन भी पूरे हो गए हैं.
चौथे दिन पहले ही ओवर में झटका
भारत को मैच के चौथे दिन पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा है. कप्तान शुभमन गिल दिन के दूसरे ही ओवर में बोल्ड हो गए हैं. भारतीय कप्तान को ब्रायडन कार्स ने आउट किया. गिल 8 रन बनाकर आउट हुए. कह सकते हैं कि गिल ने अपना विकेट जल्दबाजी में गंवाया. वे ऐसी गेंद पर रूम बनाकर शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे तो गुडलेंथ थी. नतीजा गेंद ने बैट का अंदरूनी किनारा लिया और स्टंप्स से जा टकराई.
चौथे दिन इंग्लैंड की स्ट्रेटजी क्या होगी
यह बेहद साफ है कि मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की स्ट्रेटजी क्या होगी. उसकी कोशिश जल्दी से जल्दी गिल और राहुल की जोड़ी तोड़ने की कोशिश होगी. मेजबान टीम कोशिश करेगी कि वह पहले सेशन में भारत की दूसरी पारी के कम से कम 3 विकेट झटक ले. टीम इंडिया दो विकेट रविवार को गंवा चुकी है. अगर सोमवार को पहले सेशन में भारत ने तीन विकेट गंवाए तो टीम दबाव में आ सकती है और पहली पारी की तरह बिखर सकती है.
चौथे दिन टीम इंडिया क्या करे
मैच के चौथे दिन की शुरुआत भारतीय बैटिंग से होगी. कमान कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल भारत का स्कोर आगे बढ़ाने उतरेंगे. अभी भारत का स्कोर 2 विकेट पर 90 रन है. भारत की कोशिश होगी कि वह चौथे दिन पूरे समय बैटिंग करे. इससे उसकी इंग्लैंड पर 400 रन से अधिक की लीड हो जाएगी. लेकिन ऐसा तभी होगा जब कोई बैटर शतकीय पार खेले या कम से कम दो-तीन बैटर अर्धशतक लगाएं.पहले टेस्ट के पहले तीन दिन में क्या हुआ
भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जा रहा है. पहले दिन भारत ने 3 विकेट पर 359 रन बनाए. दूसरे दिन भारतीय टीम 471 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. दूसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ तब इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 209 रन था. पहले दो दिन की तरह तीसरे दिन भी दोनों टीमों में जोरदार टक्कर हुई. इस दिन कुल 346 रन बने और 9 विकेट गिरे. भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी 465 रन पर समेटी. इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 90 रन बना लिए.
सारांश:
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन की शुरुआत टीम इंडिया के लिए झटके के साथ हुई, जब कप्तान शुभमन गिल दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जड़कर पारी को संभाला और टीम को स्थिरता दी। मैच में रोमांच बना हुआ है और दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर जारी है।