23 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) विनोद खन्ना हिंदी सिनेमा के चर्चित एक्टर रहे हैं. जिन्होंने फिल्मों में खूब काम किया और नाम कमाया. उनकी एक फिल्म काफी विवादों में रहती हैं. जिसमें कथित रूप से दावा किया जाता है कि वह हीरोइन के साथ रोमांटिक सीन करते हुए बेकाबू हो गए थे. जिसके बाद हीरोइन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था और वह काफी नाराज हो गई थीं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वही एक्ट्रेस विनोद खन्ना के बेटे के साथ भी काम कर चुकी हैं.
जी हां, हम बात कर रहे हैं विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित की जोड़ी की. दोनों फिरोज खान की साल 1988 में आई दयावान में साथ में काम किया था. फिल्म में फिरोज खान ने भी एक्टिंग की थी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. मगर एक विवाद हो गया था जिसके चर्चे आजतक रहते हैं.
विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित ने किया था बोल्ड सीन
विनोद खन्ना और माधुरी का एक किसिंग सीन हुआ था. जिसे लेकर कहा जाता है कि विनोद खन्ना बेकाबू हो गए थे और कट बोलने के बाद भी नहीं रूके थे. ये सीन 30 सेकंड का था. एक इंटरव्यू में माधुरी ने कहा था कि उस सीन की वजह से उन्हें आजतक पछतावा होता है.
पिता भी हो गए थे हैरान
कहते हैं कि विनोद खन्ना की फिल्म की स्पेशनल स्क्रीनिंग में एक्टर के पिता भी शामिल हुए थे. मगर जब वह फिल्म देखकर थिएटर से बाहर निकले तो बेटे के किसिंग सीन को देखकर भौचक्के रह गए थे.
21 साल बड़े विनोद खन्ना
माधुरी दीक्षित की दयावान से पहले 5 फिल्में फ्लॉप रही थीं जैसे स्वाति, मानव हत्या से लेकर हिफाजत तक. लेकिन दयावान से उन्हें पहचान मिली थी. लेकिन विनोद खन्ना उनसे 21 साल बड़े थे और उनके साथ रोमांस कर वह चर्चा में आ गए थे.
मांगनी पड़ी थी विनोद खन्ना को माफी
कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया जाता है कि इंटीमेट सीन की शूटिंग में डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी विनोद खन्ना एक्ट्रेस को किस करते रहे थे. कथितरूप से ये भी कहा जाता है कि एक्ट्रेस के होंठ तक कट गए थे. इसके बाद माधुरी काफी रोई थीं और विनोद खन्ना को माफी मांगनी पड़ी थी.
फिर उन्हीं के बेटे के साथ की मोहब्बत फिल्म
विनोद खन्ना के साथ माधुरी का इतना लफड़ा हुआ था लेकिन 9 साल बाद एक्ट्रेस ने विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना के साथ काम किया था. दोनों की साल 1997 में मोहब्बत फिल्म आई थी जिसमें माधुरी, अक्षय खन्ना, संजय कपूर से लेकर फरीदा जलाल जैसे सितारे थे.
सारांश:
विनोद खन्ना एक दौर में एक मशहूर एक्ट्रेस के साथ शूटिंग के दौरान इतने बेकाबू हो गए थे कि वह किसिंग सीन चर्चा में आ गया। दिलचस्प बात यह रही कि उसी एक्ट्रेस ने करीब 9 साल बाद विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना के साथ भी रोमांटिक फिल्म में काम किया। यह किस्सा बॉलीवुड के दिलचस्प रिश्तों और इतिहास को उजागर करता है।