अमृतसर 30 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : अमृतसर बार्डर पर करोड़ों रुपए की हेरोइन बरामद किए जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बी.एस.एफ. अमृतसर सैक्टर की टीम ने एक बार फिर से सीमावर्ती गांव रौड़ांवाला खुर्द के इलाके में 2 करोड़ रुपए की कीमत की हैरोइन को जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार बार्डर फैंसिंग के नजदीक खेतों एक पीले रंग का छोटा पैकेट लावारिस पड़ा हुआ था जिसमें 223 ग्राम हैरोइन थी हालांकि आमतौर पर तस्कर आधा किलो वजन के पैकेट ही भेजते हैं लेकिन अब इससे भी आधी हैरोइन के पैकेट डाल रहे हैं जो जांच का विषय है।
सारांश:
पंजाब बॉर्डर पर BSF को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। सीमा सुरक्षा बल ने करीब 2 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है। यह कार्रवाई भारत-पाक सीमा के पास की गई, जहां संदिग्ध गतिविधियों को देखकर जवानों ने तलाशी अभियान चलाया और मादक पदार्थ बरामद किए। मामले की जांच जारी है।