नई दिल्ली 30 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के एक साल पूरे होने पर केक काटकर इस खास दिन को सेलिब्रेट किया. पिछले साल 29 जून को भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को रोमांचक फाइनल में हराकर 17 साल बाद खिताब जीता था. इस खास मौके पर टीम के स्टार ऋषभ पंत ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को छेड़ते हुए टी20 से संन्यास के एक साल पूरा होने पर भी बधाई दी. उन्होंने केक खिलाया और कहा हैप्पी रिटायरमेंट जड्डू भाई.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फैंस के लिए टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के एक सार पूरा होने पर इंग्लैंड में मनाए गए जश्न का वीडियो शेयर किया है. इसमें होटल स्टाफ को ‘टीम इंडिया’ और ‘चैंपियंस ऑफ टी20 वर्ल्ड कप 2024’ की आइसिंग वाले दो केक लाते हुए देखा जा सकता है. कप्तान शुभमन गिल ने मोहम्मद सिराज को आगे बुलाया और यशस्वी जायसवाल को बुलाया. अर्शदीप सिंह को केक काटने के लिए आगे बढ़ाया. आखिर में सबने टी20 विश्व कप की जीत के हीरो प्लेयर ऑफ दी सीरीज रहे जसप्रीत बुमराह को केक काटने बोला. उन्होंने ये केक काटा और फिर सबने इसका जश्न मनाया.
इस खास मौके लिए दो केक लाया गया था. एक पर लिखा था टीम इंडिया और दूसरे पर चैंपियन टी20 वर्ल्ड कप 2024 लिखा गया था. जसप्रीत बुमराह ने पहला केक काटा जबकि मोहम्मद सिराज दूसरा केक काटकर सबको खिलाया. खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को केक खिलाया और ऋषभ पंत चुटकी लेते हुए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उनके टी20 से संन्यास के एक साल पूरा होने पर बधाई दी.
ऋषभ पंत ने जडेजा को छेड़ते हुए कहा, हैप्पी रिटायरमेंट जड्डू भाई. इस पर ऑलराउंडर ने तुरंत जवाब देते हुए याद दिलाया कि उन्होंने सिर्फ एक ही फॉर्मेट को छोड़ा है. ऐसे में उनको हैप्पी रिटायरमेंट ना कहें. जडेजा ने कहा, भाई अभी सिर्फ 1 ही फॉर्मेट से रिटायरमेंट लिया है . वनडे और टेस्ट क्रिकेट में खेल रहा हूं.
सारांश:
भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उनके इस फैसले पर साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत ने खास अंदाज में उन्हें शुभकामनाएं दीं। ड्रेसिंग रूम में जड्डू के लिए केक काटा गया और भावुक विदाई दी गई। जडेजा के ऑलराउंड प्रदर्शन और मैदान पर उनकी फुर्ती को लेकर फैंस भी भावुक हो उठे हैं। क्रिकेट जगत में उनकी विदाई को एक युग के अंत के रूप में देखा जा रहा है।