नई दिल्ली 01 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : आईपीएल 2024 की नीलामी में लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG 2025) से 27 करोड़ रुपये की बड़ी बोली पाने वाले भारतीय स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत अब दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 की नीलामी में उतरने को तैयार हैं. पंत उन कई आईपीएल खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने इस बार डीपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर की है. पंत के अलावा प्रियांश आर्य और दिग्वेश राठी जैसे युवा सितारे भी खिलाड़ी नीलामी पूल का हिस्सा होंगे. यह नीलामी 6 और 7 जुलाई को नई दिल्ली में होगी.

दो नई फ्रैंचाइजी के आने से अब कुल 8 टीम
1 जुलाई को दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने DPL में दो नई फ्रैंचाइजी जोड़ने की घोषणा की, जिससे अब कुल टीम की संख्या 8 हो गई है. नई फ्रैंचाइजी में सविता पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड की मालिकाना हक वाली आउटर दिल्ली है, जिसे 10.6 करोड़ रुपये में खरीदा गया. नई दिल्ली फ्रैंचाइजी को भीमा टोलिंग एंड ट्रैफिक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और क्रेयॉन एडवरटाइजिंग लिमिटेड ने 9.2 करोड़ रुपये में संयुक्त रूप से खरीदा है.

DPL अध्यक्ष रोहन जेटली का बयान
DPL और DDCA के अध्यक्ष श्री रोहन जैटली ने इस मौके पर कहा,

दिल्ली प्रीमियर लीग सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि राजधानी की गहरी क्रिकेट संस्कृति का उत्सव है. पहले सीजन में जो प्रतिभा उभर कर आई, वह बेहद प्रेरणादायक थी. अब इस विस्तार के साथ और भी खिलाड़ियों को मंच मिलेगा. प्रियांश आर्य, दिग्वेश राठी जैसे खिलाड़ी डीपीएल से उभरकर आईपीएल 2025 में चमके और यह इस लीग की ताकत को दर्शाता है. जुलाई की नीलामी पूरे सीजन की दिशा तय करेगी और हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि फ्रैंचाइजी, खिलाड़ी और दर्शकों के लिए यह अनुभव बेहतरीन हो.

सारांश:
ऋषभ पंत समेत 10 बड़े IPL स्टार खिलाड़ी एक नई टी20 लीग के ऑक्शन में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इस लीग में कई इंटरनेशनल और घरेलू सितारे शामिल होंगे, जिससे टूर्नामेंट का रोमांच और भी बढ़ने वाला है। खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और फ्रेंचाइजियां इन पर मोटी बोली लगाने को तैयार हैं। माना जा रहा है कि ये लीग IPL के बाद सबसे ज्यादा चर्चित टी20 टूर्नामेंट बन सकती है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *