03 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन बेहद अहम होने जा रहा है. इस दिन यानी गुरुवार को जो टीम बाजी मारेगी, मैच पर उसकी पकड़ मजबूत हो जाएगी. भारत ने पहले दिन 5 विकेट पर 310 रन बनाए थे. उसकी कोशिश कम से कम 450 रन तक जाने की होगी. इंग्लैंड कोशिश करेगा कि भारत दिन के पहले सेशन में ही ऑलआउट हो जाए.
दूसरे दिन क्या होगा इंग्लैंड का प्लान
भारत की तरह इंग्लैंड का प्लान भी साफ है. उसकी कोशिश होगी कि भारत की पारी दूसरे दिन पहले सेशन में ही सिमट जाए. अगर ऐसा होता है तो भारत 400 रन के आसपास ठिठक जाएगा. बैटिंग पिच पर यह बड़ा स्कोर नहीं है. इंग्लैंड इसके बाद भारत पर तकरीबन 100 रन की लीड लेना चाहेगा.
दूसरे दिन क्या होगा भारत का प्लान
भारतीय टीम मैच में पहले बैटिंग करने का फायदा उठाना चाहेगी. एजबेस्टन की पिच को देखते हुए इस पर भारत कम से कम 450 रन जरूर बनाना चाहेगा. इसके लिए कप्तान शुभमन गिल को फिर से अच्छी बैटिंग करनी होगी. जडेजा से भी अच्छी पारी की उम्मीद रहेगी. इसके अलावा साई सुदर्शन की जगह खेल रहे वॉशिंगटन पर रन बनाने का दबाव रहेगा.
पहले दिन फिफ्टी-फिफ्टी रहा खेल
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई, सोमवार को शुरू हुआ. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. भारत ने पहले दिन शुभमन गिल के शतक की बदौलत 5 विकेट पर 310 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने 86 रन की पारी खेली. दिन का खेल खत्म होने के समय शुभमन गिल 114 और रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद थे. बर्मिंघम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी लग रही है. ऐसे में पहले दिन का मुकाबला फिफ्टी-फिफ्टी कहा जाएगा.
सारांश:
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा क्रीज पर डटे हैं और आज का दिन दोनों टीमों के लिए निर्णायक हो सकता है। जो टीम आज का दबदबा बनाएगी, मुकाबला भी उसी के नाम होगा।