04 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) क्रिकेट भारत और वेस्टइंडीज की दोस्ती का बड़ा आधार रहा है. यही कारण है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचे और क्रिकेटरों का जिक्र करना नहीं भूले. पीएम मोदी ने अपने भव्य स्वागत के बाद त्रिनिदाद एंड टोबैगो से भारत के संबंधों की परत खोली तो 200 साल पहले तक चले गए. उन्होंने त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला परसाद बिसेसर को बिहार की बेटी बताया तो लारा से लेकर सुनील नरेन का जिक्र कर बताया कि कैसे दोनों देशों की दोस्ती मजबूत होती चली गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे. उन्होंने यहां भारतीय समुदाय को संबोधित किया. उन्होंने भारतीय विरासत की चर्चा करते हुए कहा कि यहां मौजूद अनेक लोगों के पूर्वज बिहार से ही आए हैं. प्रधानमंत्री कमला जी के पूर्वज भी बिहार के बक्सर में रहा करते थे. भारत के लोग इन्हें बिहार की बेटी मानते हैं.
त्रिनिदाद और टोबैगो क्रिकेट की दुनिया में जाना-पहचाना नाम है. यहां दिग्गज क्रिकेटर हुए हैं, जो वेस्टइंडीज के लिए खेलते रहे हैं. इन क्रिकेटरों में ब्रायन लारा से लेकर सुनील नरेन तक शामिल हैं. पीएम मोदी ने इनका जिक्र करते हुए कहा, ‘जब मैं यहां 25 साल पहले आया था तब हम सब लारा के कट और पुल शॉट की तारीफ करते नहीं थकते थे. आज सुनील नरेन और निकलस पूरन हमारे युवाओं में जोश पैदा करते हैं. तब से अब तक हमारी दोस्ती मजबूत होती चली गई है.
त्रिनिदाद एंड टोबैगो में भारतीय मूल के लोगों की बड़ी संख्या है. यहां की पीएम कमला परसाद से लेकर क्रिकेटर सुनील नरेन और निकलस पूरन के पूर्वज भारतीय हैं. पीएम मोदी ने इस पर कहा, ‘आपके पूर्वजों ने कठिन परिस्थितियों का सामना किया, पर उम्मीद नहीं हारे. हर मुश्किल को जीता. गंगा और यमुना को भले ही पीछे छोड़ दिया, लेकिन अपने दिल में रामायण को ले गए. अपनी मिट्टी छोड़ी, पर नमक नहीं. वे सिर्फ प्रवासी नहीं थे. वे सब एक शाश्वत सभ्यता के संदेशवाहक थे जो एक देश से दूसरे देश पहुंचे लेकिन अपनी संस्कृति नहीं भूले.’
सारांश:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद दौरे के दौरान वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर्स ब्रायन लारा, सुनील नरेन और निकोलस पूरन से मुलाकात की। उन्होंने भारत और कैरेबियाई देशों के बीच गहरी दोस्ती को क्रिकेट के ज़रिए मजबूत होते हुए बताया। मोदी ने इस मुलाकात को ‘चौकों-छक्कों’ से भरी दोस्ती करार दिया।