अहमदाबाद 04 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : गुजरात के विसावदर विधानसभा सीट पर AAP उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने जीत दर्ज की. इस बड़ी जीत के बाद पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल गुरुवार को पहली बार मीडिया के सामने आए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जो कुछ कहा, उसने विपक्षी एकता के पूरे ढांचे को झकझोर दिया. केजरीवाल ने दो टूक कहा, ‘INDIA गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक था. अभी हमारे हिसाब से कोई गठबंधन नहीं है.’ इसी INDIA के बैनर तले विपक्षी दलों ने 2024 के आम चुनावों में BJP के खिलाफ एकजुटता दिखाई थी. लेकिन चुनावी नतीजों और गठबंधन में आपसी खींचतान के बाद अब ये दोस्ती टूटती दिख रही है, और केजरीवाल का यह बयान जैसे इस गठबंधन की राजनीतिक चिता पर आखिरी कील की तरह साबित हुआ है.
कांग्रेस पर खुला हमला
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीधे कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने पूछा कि यदि AAP और कांग्रेस में गठबंधन था, तो फिर कांग्रेस ने विसावदर उपचुनाव में अपना उम्मीदवार क्यों उतारा? उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने कांग्रेस को वोट काटने के लिए मैदान में उतारा, ताकि AAP को हराया जा सके. लेकिन नतीजा उल्टा निकला और AAP के गोपाल इटालिया जीत गए.
गुजरात AAP अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने भी इस ‘समझदारी’ का जिक्र किया. जिसके तहत AAP कड़ी सीट नहीं लड़ती और कांग्रेस विसावदर से हटती, लेकिन कांग्रेस ने वादा तोड़ दिया. इसके बावजूद AAP की जीत ने पार्टी को एक नई ऊर्जा दे दी है.
‘2029 की बात बाद में करेंगे’
दिल्ली में आम आदमी पार्टी को हाल ही में झटका जरूर लगा, लेकिन केजरीवाल इसे ‘छोटा सा झटका’ बताकर आगे की रणनीति पर फोकस कर रहे हैं. उन्होंने गुजरात में सरकार बनाने की बात कही, पंजाब में फिर से जीत का दावा किया और यहां तक कि बिहार चुनाव में भी उतरने की घोषणा कर दी. जब उनसे 2029 के लोकसभा चुनावों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ‘इस पर चर्चा बाद में करेंगे’.
भ्रष्टाचार पर दो टूक
पार्टी के बोटाड से विधायक उमेश मकवाना के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों पर केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी ‘जन आंदोलन’ से निकली है. उन्होंने याद दिलाया कि पंजाब में एक मंत्री को सिर्फ आरोपों के आधार पर पार्टी से निकाल कर जेल भेजा गया था. मकवाना के खिलाफ भी उसी सख्ती से कार्रवाई की गई और उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया.
‘कांग्रेस को BJP का ठेकेदार बना दिया गया’
केजरीवाल ने गुजरात के हालात पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार के चलते सूरत जैसे शहरों में पानी लोगों के ड्राइंग रूम तक पहुंच रहा है. उन्होंने दावा किया कि ये सब BJP और बिल्डरों की मिलीभगत का नतीजा है.
किसानों की स्थिति, युवाओं के रोजगार और कागज़ लीक जैसी घटनाओं को उठाते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों को अब तक विकल्प नहीं मिला था, लेकिन अब AAP मौजूद है. कांग्रेस पर उन्होंने आरोप लगाया कि वह हर चुनाव में BJP को जिताने का ठेका लेकर मैदान में उतरती है. उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस के जो नेता चुनाव जीतते हैं, वे बाद में BJP में चले जाते हैं.
‘गुजरात जोड़ो अभियान’ का ऐलान
केजरीवाल ने कहा कि अब AAP गुजरात में पूरी ताकत से उतरेगी. ‘गुजरात जोड़ो अभियान’ के तहत पार्टी घर-घर जाएगी, लोगों से संपर्क करेगी और अगले दो साल में माहौल पूरी तरह बदल देगी. उन्होंने कहा, ‘अब जनता के पास विकल्प है और हम उन्हें वो विकल्प देने जा रहे हैं.’
सारांश:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ कहा कि INDIA गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव तक के लिए था, जिससे विपक्षी एकता को बड़ा झटका लगा है। उनके बयान ने इस गठबंधन की गंभीरता और दीर्घकालिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजनीतिक गलियारों में इसे विपक्षी एकता के ताबूत में आखिरी कील माना जा रहा है।