नई दिल्ली 04 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . शुभमन गिल ने इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़कर सभी का दिल खुश कर दिया. लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. कप्तान गिल ने इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए. उन्होंने 269 रन की पारी खेली. टेस्ट कप्तान बनने के बाद गिल के तेवर बदल चुके हैं.एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने के बाद उनकी खूब वाहवाही हो रही है. सचिन तेंदुलकर ने भी गिल की पारी को सराहा. हालांकि इस दौरान फैंस को सारा तेंदुलकर की याद आने लगी. लोग पूछने लगे कि शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की शादी वो कब करा रहे हैं.

शुभमन गिल (Shubman Gill) की डबल सेंचुरी के बाद सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) को लेकर मीम्स की बाढ़ सी आ गई. एक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि सारा तेंदुलकर की शादी की खुशखबरी कब सुनने को मिलेगी? शुभमन गिल अगली पारी के लिए तैयार हैं.’शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर को लेकर समय समय पर रिलेशनशिप की अफवाहें उड़ती रही हैं लेकिन दोनों ने इसकी पुष्टि नहीं की है. सारा इस समय इंडिया में नहीं हैं.वह यूरोप में वेकेशन पर हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले लंदन में अपनी नानी संग कुछ फोटो शेयर की थी. सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक फोटो शेयर कर बताया कि वह इस समय ज्यूरिख में हैं. तेंदुलकर ने लिखा, ‘शुभमन गिल और जडेजा द्वारा आज दिखाए गए इरादे और प्रतिबद्धता को देखकर बहुत खुशी हुई. शानदार खेल दिखाया!’

कप्तान शुभमन गिल के रिकॉर्ड दोहरे शतक से पहली पारी में 587 रन बनाने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 77 रन करके भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन अपना पलड़ा भारी रखा. गिल ने 387 गेंद में 30 चौकों और तीन छक्कों से 269 रन की पारी खेलने के अलावा जडेजा (89 रन, 137 गेंद, 10 चौके, एक छक्का) के साथ छठे विकेट के लिए 203 और वाशिंगटन सुंदर (42) के साथ सातवें विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी की. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी कल 87 रन की पारी खेली थी.

गिल ने इंग्लैंड में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के मामले में महान सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया. वह इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले एशियाई कप्तान भी बने. इंग्लैंड ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाजों जैक क्रॉली (19) और बेन डकेट (00) व ओली पोप (00) के विकेट गंवाकर 77 रन बनाए. डकेट और पोप दोनों को आकाश दीप (36/2) ने लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा.

गिल लगभग साढ़े आठ घंटे क्रीज पर रहे. सीरीज का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनने की इच्छा व्यक्त करने वाले गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक बनाने वाला पहला एशियाई कप्तान बनने के बाद अपने लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. गिल की उपलब्धि इसलिए भी उल्लेखनीय है क्योंकि यह प्रतिष्ठित सीरीज टेस्ट कप्तान के तौर पर उनकी पहली सीरीज है. विराट कोहली के संन्यास के बाद उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की है. गिल ने सुनिश्चित किया कि लीड्स में पहले टेस्ट की तरह यहां इंग्लैंड को वापसी का मौका नहीं दिया जाए.
गिल कुछ देर के लिए 199 रन पर अटके रहे लेकिन फिर उन्होंने जोश टंग की गेंद को फाइन लेग की तरफ एक रन के लिए पुल करके अपने करियर का पहला दोहरा शतक पूरा किया. उनके जश्न से पता चलता है कि उनके लिए यह प्रयास कितना मायने रखता है जिसकी विपक्षी टीम और इंग्लैंड के प्रशंसकों ने सराहना की.
सारांश:
शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन पर जब सचिन तेंदुलकर ने खुशी जताई, तो एक यूजर ने मौके पर मज़ाकिया तंज कसते हुए पूछ लिया—”सारा की शादी कब करा रहे हैं?” ये सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और मास्टर ब्लास्टर अनजाने में ट्रोल का शिकार बन गए। फैंस ने इसे गिल और सारा की अफवाहों से जोड़कर खूब मज़े लिए।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *