नई दिल्ली 04 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट का पांचवां दिन बेहद अहम हो गया है. ओवल में खेले जा रहे इस मैच में जीत के लिए भारत को 4 विकेट चाहिए और इंग्लैंड 35 रन. बारिश और खराब मौसम भारतीय टीम को जीत का दावेदार बना रहे हैं. नई गेंद भी 4 ओवर ही दूर है. अगर भारत इंग्लैंड को ऑलआउट करता है तो वह सीरीज 2-2 से बराबर कर लेगा. आइए जानते हैं कि पांचवें दिन भारत का प्लान क्या हो सकता है, जो उसे जीत दिलाए. आप भी दीजिए अपनी राय कि भारत का कौन सा गेंदबाज आखिरी दिन सबसे अहम भूमिका निभा सकता है.

गिल-गंभीर की स्ट्रेटजी
भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य दिया है. इंग्लैंड ने जवाब में 6 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं. ऐसे में सोमवर को दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. एक तरह से अब खेल स्किल से ज्यादा मेंटल गेम हो गया है. भारतीय टीम की जीत काफी हद तक कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर की रणनीति पर निर्भर करेगी. पहला कदम होगी गेंदबाजी की आक्रामक शुरुआत. लेकिन इस दौरान यह ध्यान रखना होगा कि फील्डिंग इतनी अटैकिंग भी सेट ना कर दी जाए कि इनसाइड एज या मिस टाइम स्ट्रोक चौके चला जाए. आखिर इंग्लैंड भी 35 रन ही दूर है. ऐसे में अगर 4-5 चौके निकले तो इंग्लैंड पर बना दबाव कम हो सकता है.

मोहम्मद-कृष्णा पर दारोमदार
मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे और जैसे ही वे दो-दो ओवर कर रिदम में आएंगे तो हाथ में नई गेंद भी आ जाएगी. प्रसिद्ध कृष्णा ने चौथे दिन जो रूट को आउट कर भारत की वापसी कराई थी. अब उन्हें जैमी स्मिथ और जैमी ओवर्टन जैसे निचले क्रम के बल्लेबाजों को जल्दी निपटाना होगा. कृष्णा को रन लुटाने से बचना होगा क्योंकि वे अब तक पारी के सबसे सफल गेंदबाज के साथ-साथ महंगे भी साबित हुए हैं. हैरी ब्रूक को चलता करने वाले आकाश दीप भी अहम साबित हो सकते हैं.

कैचिंग और रिव्यू सिस्टम का सही इस्तेमाल
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पिछली गलतियों से सबक लेते हुए कैच पकड़ने और डीआरएस का सटीक उपयोग करना होगा. चौथे दिन कैच छूटने से भारत को नुकसान हुआ. खासकर सिराज का कैच लेकर बाउंड्री रोप से टकराना घातक साबित हुआ. पांचवें दिन भारत को हर मौके को भुनाना होगा. डीआरएस का सही इस्तेमाल भी खेल बदल सकता है.

बैजबॉल के बावजूद दबाव में इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम लक्ष्य से 35 रन दूर है. वह अपने घर में खेल रही है. इस कारण उस पर दबाव ज्यादा है. इंग्लैंड इस दुविधा में भी रह सकता है कि वह बैजबॉल खेलकर मैच को जल्दी खत्म करे या संयम से रन बनाए. भारत शांत रहकर इंग्लैंड की इस दुविधा का फायदा उठा सकता है. अगर भारतीय गेंदबाज शुरुआत में इंग्लैंड को रन बनाने से रोकते हैं तो मेजबान दबाव में आ जाएंगे.

सारांश:
ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में भारत जीत की दहलीज पर है। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं और इतिहास रच सकते हैं। हालांकि इंग्लैंड की टीम पलटवार करने के लिए जानी जाती है और घरेलू परिस्थितियों में वापसी की ताकत रखती है। मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है और फैंस की निगाहें अंतिम दिन पर टिकी हैं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *