नई दिल्ली 06 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन पाकिस्तान के शब्बीर अहमद हजम नहीं कर पा रहे हैं. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की शानदार वापसी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने भारतीय टीम द्वारा इस्तेमाल की गई ड्यूक गेंद की लैब टेस्टिंग की मांग की है. शब्बीर अहमद का दावा है कि गेंद से छेड़छाड़ की गई थी.

भारत ने ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में शानदार वापसी कर मैच जीता था. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के आखिरी 7 विकेट महज 66 रन पर झटक लिए थे. सारे विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए थे. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा का ऐसा जादू चला कि इंग्लैंड 3 विकेट पर 301 रन बनाने के बावजूद 367 रन पर ऑलआउट हो गया. भारत ने यह मैच जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली थी.

पाकिस्तान के शब्बीर अहमद को भारतीय गेंदबाजों का यह प्रदर्शन रास नहीं आया. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘मुझे लगता है कि भारत ने वैसलीन का इस्तेमाल किया. 80 ओवर के बाद भी गेंद नई जैसी चमक रही थी. अंपायर को इस गेंद को जांच के लिए लैब में भेजना चाहिए.’

शब्बीर अहमद कौन हैं?
शब्बीर अहमद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हैं. उन्होंने 1999 से 2007 के बीच पाकिस्तान के लिए 10 टेस्ट, 32 वनडे और एक टी20 मैच खेला. शब्बीर अहमद के नाम 43 इंटरनेशनल मैच में 84 विकेट दर्ज हैं. शब्बीर अहमद को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण एक साल के लिए बैन भी किया गया था. यह प्रतिबंध दिसंबर 2006 में हटा लिया गया था. बाद में शब्बीर ने इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) में चेन्नई सुपरस्टार्स के लिए कुछ मैच खेले. उन्होंने आईसीएल के फाइनल में हैट्रिक ली और चेन्नई को चैंपियन बनाने में मदद की थी.

सारांश:
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने दावा किया है कि भारत ने ओवल टेस्ट मैच के दौरान गेंद पर वैसलीन का इस्तेमाल किया। उन्होंने इस आरोप के साथ गेंद की फॉरेंसिक जांच कराने की मांग भी की है। यह बयान क्रिकेट जगत में हलचल मचा रहा है और सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *