नई दिल्ली 11 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश बॉलीवुड की सम्मानित म्यूजिक फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. वह फेमस प्लेबैक सिंगर नितिन मुकेश के बेटे और महान सिंगर मुकेश के पोते हैं. उन्होंने अब तक कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है, लेकिन उनका कहना है कि नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) कभी भी उनके काम नहीं आया. नील ने यह भी कहा कि फिल्मी बैकग्राउंड के होने के बावजूद आज भी वह काम पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

स्क्रीन के साथ बातचीत में नील नितिन मुकेश ने बताया कि वह अपनी जर्नी को लेकर नेपोटिज्म जैसे लेबल में विश्वास नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे फिल्म इंडस्ट्री में जन्म लेने और बड़े होने का सौभाग्य मिला है, लेकिन मेरा संघर्ष उस शब्द को मेरे लिए बेअसर कर देता है. नेपोटिज्म ने मेरी कभी मदद नहीं की, मैं आज भी अपनी अगली जॉब पाने के लिए संघर्ष कर रहा हूं. हां, यह सोच को जरूर बदलता है, लेकिन जब काम की बात आती है, तो न तो मुकेश जी को, न नितिन मुकेश जी को और न ही मुझे कभी किसी ने उस मामले में सपोर्ट किया.’

एक्टर की तीन पीढ़ियों ने झेला संघर्ष

नील नितिन मुकेश ने आगे कहा, ‘हमारी तीन पीढ़ियों ने बहुत संघर्ष झेला है. हमने अपनी कला को जिंदा रखने और दो वक्त की रोटी कमाने के लिए पूरी जिंदगी कड़ी मेहनत की है.’ एक्टर ने बताया कि इंडस्ट्री में टैलेंट हमेशा कनेक्शन्स से ऊपर होता है. उनका मानना है कि चाहे कितने भी मौके मिल जाएं, अगर एक एक्टर में हुनर नहीं है, तो वह टिक नहीं सकता है.’

नील ने की शाहरुख- कार्तिक की तारीफ

उन्होंने कहा, ‘आप शाहरुख खान सर को देखिए, क्या वो एक बेंचमार्क नहीं हैं? क्या वो एक आदर्श नहीं हैं? सिर्फ इसलिए नहीं कि वो दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, बल्कि इसलिए भी कि वो एक आउटसाइडर थे, जो आए और सब पर छा गए. हम सभी, यहां तक कि मैं भी, शाहरुख सर या कार्तिक आर्यन जैसे एक्टर्स से प्रेरणा लेता हूं, जो एक नॉन-फिल्म फैमिली बैकग्राउंड से आते हैं. कार्तिक का परिवार बहुत ही सिम्पल और प्यारा है. मुझे उनके पैरेंट्स के साथ रिश्ते को देखना बहुत अच्छा लगता है, बहुत ही फ्रेश और दिल को छू लेने वाला लगता है.’

‘है जुनून’ में नजर आए थे नील नितिन मुकेश

वर्क फ्रंट की बात करें तो नील नितिन मुकेश पिछली बार म्यूजिकल ड्रामा सीरीज ‘है जुनून’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने जैकलीन फर्नांडिस, सिद्धार्थ निगम, प्रियांक शर्मा, अनुष्का सेन, सुमेध वासुदेव मुद्गलकर, एलिशा मेयर और कुंवर अमरजीत सिंह जैसे सितारों के साथ काम किया था. अभिषेक शर्मा के डायरेक्शन में बनी यह सीरीज जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.

सारांश:
अभिनेता नील नितिन मुकेश ने कहा कि नेपोटिज्म ने कभी उनकी मदद नहीं की। फिल्मी परिवार से होने के बावजूद उन्हें काम पाने के लिए आज भी संघर्ष करना पड़ रहा है, और यह सफर आसान नहीं रहा।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *