नई दिल्ली 11 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड पर छिड़ी बहस खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही. पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने तो यहां तक कह दिया कि बुमराह को आईपीएल 2025 नहीं खेलना चाहिए था ताकि वह इस समर सीजन में इंग्लैंड दौरे पर सभी पांच टेस्ट मैच खेल पाते.

टीम मैनेजमेंट ने पहले ही साफ कर दिया था कि जसप्रीत बुमराह पांच में से तीन टेस्ट ही खेलेंगे. अगर बुमराह पूरी तरह फिट होते और सभी मैच खेलते तो संभव है कि सीरीज 2-2 से ड्रॉ की बजाय भारत के पक्ष में भी हो चली चाती.

आईपीएल में बनाए गए रन और विकेट किसे याद हैं? हालांकि, लोग भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज के जबरदस्त प्रदर्शन (पांच टेस्ट में 23 विकेट), शुभमन गिल (पांच टेस्ट में 754 रन), केएल राहुल (532), यशस्वी जायसवाल (411 रन) और ऋषभ पंत (479) की शानदार बल्लेबाजी, और वाशिंगटन सुंदर के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन (चार टेस्ट में 284 रन और सात विकेट) को जरूर याद रखेंगे.

भारत के लिए 116 टेस्ट खेलने वाले दिलीप वेंगसरकर 2006-08 तक भारत के चीफ सिलेक्टर की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. रविवार को उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा:
भारत-इंग्लैंड सीरीज की अहमियत और कमजोर पीठ को देखते हुए बीसीसीआई, चयनकर्ताओं और भारतीय टीम मैनेजमेंट को बुमराह को आईपीएल 2025 में खेलने नहीं देना चाहिए था. इस प्रतिष्ठित सीरीज के लिए हमारे पास पूरी तरह से फिट और तरोताजा बुमराह का होना बहुत जरूरी था. अगर मैं भारत का मुख्य चयनकर्ता होता तो मैं मुकेश अंबानी (मुंबई इंडियंस के मालिक) और बुमराह को समझाता कि बुमराह का इंग्लैंड सीरीज के लिए आईपीएल से बाहर रहना जरूरी है. मुझे यकीन है कि वे ऐसा करने के लिए मान जाते.

इस तरह की सीरीज शायद चार साल में एक बार होती है. मेरा मानना है कि भारत जनवरी 2027 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) तक पांच टेस्ट मैच की सीरीज नहीं खेलेगा. यह एक यादगार सीरीज थी और काश बुमराह लगभग सभी टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध होते. अगर ऐसा होता तो हम सीरीज जीत सकते थे.

सारांश:
पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा कि उन्हें आईपीएल छोड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए था। उन्होंने वर्कलोड मैनेजमेंट पर भी टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों को खरी-खरी सुनाई।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *