मुंबई 20 अगस्त 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को नौ सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टी-20 का उपकप्तान बनाया गया है जबकि दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की लंबे समय के बाद छोटे प्रारूप की टीम में वापसी हुई है. मगर इस भारतीय स्क्वॉड से कई ऐसे नाम मिसिंग हैं, जो टीम में जगह पाने के हकदार थे, लेकिन अनदेखी के शिकार हो गए.

श्रेयस अय्यर: इस नाम पर हर किसी की निगाहें थीं. मगर वही हुआ जिसका डर था. यूएई जाने वाली फ्लाइट में कप्तान सूर्या के बाद अगर किसी प्लेयर की सीट होनी थी तो वह श्रेयस अय्यर ही थे, लेकिन वह एकबार फिर बदकिस्मत निकले. लगातार दो सीजन में दो अलग-अलग टीम को आईपीएल फाइनल पहुंचाने वाले अय्यर घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे हैं. आईसीसी टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड शानदार है. इसके बावजूद न तो टीम के कोच उन्हें टीम के लायक समझते हैं और न ही चीफ सिलेक्टर.

यशस्वी जायसवाल: शुभमन गिल के आने के बाद टीम में अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन के साथ तीन-तीन ओपनिंग विकल्प हो चुके हैं. ऐसे में यशस्वी जायसवाल की टीम में जगह नहीं बनी. इस खब्बू बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 में छह अर्धशतक के साथ रनों की बरसात की थी. मुंबई के इस बल्लेबाज को रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में रखा गया है. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा, ‘यह थोड़ा निराशाजनक है कि जायसवाल को मुख्य टीम से बाहर होना पड़ा, लेकिन उन्हें इंतजार करना होगा.’वाशिंगटन सुंदर: स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को स्क्वॉड से बाहर करने के पीछे चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम संतुलन का बहाना दिया. अजीत अगरकर ने कहा कि टीम के पास वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के रूप में दो कलाई के स्पिनर हैं तो अक्षर पटेल जैसा फिरकी धुरंधर भी है, जो बैटिंग भी करना जानता है. ऐसे में वाशिंगटनस सुंदर की जगह रिंकू सिंह के रूप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज चुन लिया गया.

युजवेंद्र चहल: लगता है कि सिलेक्टर्स युजवेंद्र चहल का इंटरनेशनल करियर खत्म करने पर तुले हैं. 35 साल के युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए 2023 में आखिरी मैच खेला था. वह 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली स्क्वॉड का हिस्सा जरूर थे, लेकिन एक भी मैच नहीं खिलाया गया. आईपीएल 2025 में 16 तो आईपीएल 2024 में 18 विकेट लेने के बावजूद वह नेशनल टीम में जगह नहीं बना पा रहे.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, हर्षित राणा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव.

सारांश:
एशिया कप 2025 के लिए घोषित भारतीय टीम में पांच खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। इन खिलाड़ियों ने हाल के मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन सिलेक्टर्स ने उन्हें स्क्वॉड में शामिल नहीं किया। इससे चयन प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *