20 अगस्त 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) “: मुंबई में बीते चार दिन से लगातार हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही थी. बाहर मौसम खराब था, लेकिन चर्चगेट स्थित बीसीसीआई हेड क्वार्टर के भीतर 19 अगस्त को माहौल पूरी तरह अलग था. दोपहर का वक्त था, लेकिन भारतीय क्रिकेट के लिए यह एक नई सुबह जैसा था. एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ, शुभमन गिल उपकप्तान बना दिए गए.

जानकार इस फैसले को शुभमन की ऑल फॉर्मेट कैप्टेंसी की ताजपोशी का इशारा समझ रहे हैं. श्रेयस अय्यर का न होना हर किसी को अखर रहा है. लेकिन जब 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए घोषित 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड पर नजर डालेंगे तो टीम बेहद मजबूत नजर आएगी.सिलेक्टर्स ने छह-छह लेफ्ट हैंडर्स के साथ-साथ तीन धाकड़ ऑलराउंडर्स को जगह दी है. यूएई की धीमी पिच को देखते हुए तीन वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स भी टीम का हिस्सा है. विरोधी समझ नहीं पा रहे कि क्या ये कोई शतरंज की बिसात है या फिर मास्टर स्ट्रोक! हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल टीम के स्टार ऑलराउंडर हैं.

यूएई की पिच अपनी धीमी गति के लिए बदनाम है. स्पिनर्स को यहां भरपूर टर्न मिलता है. रन बनाना आसान नहीं होता. बल्लेबाज फंसते हैं. ऐसे में लेफ्ट हैंडर्स किसी भी टीम के गुप्त हथियार साबित हो सकते हैं. क्योंकि स्पिनर्स की लाइन बिगाड़ना उन्हें बखूबी आता है. अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव लेफ्ट हैंड बल्लेबाजी करते हैं.

एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, हर्षित राणा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव.

सारांश:
एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन हो गया है। 15 सदस्यीय स्क्वॉड में सात लेफ्ट हैंड बैटर और तीन ऑलराउंडर शामिल किए गए हैं। सिलेक्टर्स ने यूएई की धीमी पिचों को ध्यान में रखते हुए यह रणनीतिक फैसला लिया है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *