नई दिल्ली 20 अगस्त 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . सपना चौधरी के अलावा प्रांजल दहिया और रेणुका पंवार की जोड़ी भी हरियाणवी गानों में धमाल मचा देती हैं. उनके गानों के बिना हर जश्न फीका लगता है. इनकी जोड़ी एक हरियाणवा गाने ’52 गज का दामन पहर मटक चालूंगी’ तो आज भी लोगों का फेवरटे बना हुआ है. इस गाने कई गानों के तोड़ दिए थे.

जब कभी भी हरियाणवी गानों की बात होते ही सबसे पहले नाम सपना चौधरी का ही जहन में आता है. हरियाणवी देसी क्वीन सपना चौधरी के हरियाणवी गानों में हरियाणा की झलक देखने को मिलती है. उनके गाने तो आते ही छा जाते हैं. लेकिन उनके अलावा प्रांजल दहिया और रेणुका पंवार की जोड़ी ने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा रखा है. उनके गानों ने भी कई रिकॉर्र तोड़े हैं.

100 करोड़ से ज्यादा मिले थे व्यूज
हिट गानों में जहां सपना चौधरी के ही गाना आते हैं, वहीं रेणुका पंवार और प्रांजल दहिया ने मिलकर कई हिट गाने दिए हैं. उनकाहरियाणवी गाना ’52 गज का दामन पहर मटक चालूंगी’, ने सपना के गानों भी टक्कर दे दी थी. यह गाना हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का पहला ऐसा गाना बना था, जिसके वीडियो को 1 बिलियन व्यूज यानी 100 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

एक बिलियन व्यूज वाले इस हरियाणवी गाने में प्रांजल दहिया और अमन जाजी नजर आए थे. लेकिन इसे गाया रेणुका पंवार ने है. वहीं, इसका इस वीडियो में प्रांजल दहिया का देसी लुक और बेहतरीन डांस ने लोगों का दिल जीत लिया था.

सारांश:
हरियाणवी संगीत की इस जोड़ी के गाने ने 100 करोड़ से अधिक व्यूज हासिल किए हैं। इनके ठुमकों और स्टाइल ने लोकप्रिय आइकन सपना चौधरी को भी कड़ी टक्कर दी है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *