नई दिल्ली 20 अगस्त 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . हिंदी सिनेमा के 100 सालों के इतिहास में कितने सितारे आए और कितने गए. कुछ बॉलीवुड के गलियारों में हमेशा जिंदा रहे तो कुछ खास होकर भी गुमनाम है गए. एक दौर में जब एक्शन फिल्मों की डिमांड बड़ी तो मेकर्स के लिए विलेन चुनना भी बड़ी चुनौती बनी. हालांकि, बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक विलेन मिले, इसमें प्राण, अजीत, रंजीत, प्रेम चोपड़ा, अमजद खान, अमरीश पूरी और डैनी डेंजोगपा समेत कई नाम शामिल हैं. 70 और 80 के दशक में जब परदे पर अमजद खान का गब्बर सिंह या अजीत का लायन डायलॉग गूंजता था, तब दर्शक तालियां बजाते और डर से कांप भी जाते थे. लेकिन बॉलीवुड की गलियों में ऐसे भी कई खूंखार विलेन रहे, जिनका खौफ पर्दे से उतरकर दर्शकों के दिलों में बस जाता था और फिर वक्त के साथ लोग उन्हें भूल गए.

ये वो एक्टर है, जिसने ‘कपटी विलेन’ बनकर हमेशा लोगों को डराया. कहा तो ये भी जाता है कि अगर इस एक्चर का साथ अमिताभ को नहीं मिलता, तो शायद ही वो कभी सुपरस्टार बन पाता. लेकिन पर्दे के पीछे इस नेक दिल इंसान के साथ जो हुआ, वो किसी दुश्मन के साथ भी न हो… कौन है ये ‘कपटी विलेन’ चलिए बताते हैं…

स्टंटमैन के तौर पर शुरू किया काम

70 और 80 के दशक में खूंखार विलेन बॉलीवुड में ‘बिल्ला’ के नाम से फेमस हुआ. मानिक ईरानी का जन्म कहां और कब हुआ इसके बारे में कोई खास जानकारी तो नहीं है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इनका जन्म मैसूर में एक पारसी परिवार में हुआ था. मानिक ईरानी फिल्मों में बतौर स्टंट मैन के तौर पर काम करना शुरू किया था. शुरुआत में ये हीरो के बॉडी डबल के रूप में काम किया है.

अमिताभ बच्चन के करियर को संवारा
बहुत कम लोग ये जामते हैं कि उन्होंने अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म ‘डॉन’ में उनके बॉडी डबल बनकर सारे स्टंट उन्होंने ही किए थे. मानिक की हाइट अमिताभ से थोड़ी से लंबी थी, इसलिए उन्हें बिग बी का बॉडी डबल बनकर सारे स्टंट करने में कोई दिक्कत कभी नहीं हुई. ‘डॉन’ सुपरहिट साबित हुई, सभी अमिताभ की खूब तारीफ कर रहे थे, लेकिन किसी ने भी मानिक के काम के लिए दो शब्द नहीं कहे और न फिल्म में क्रेडिट मिला.

इन फिल्मों में किया काम, बिल्ला बन हुए मशहूर
मानिक ईरानी ने ‘कालीचरण’, ‘त्रिसूल’, ‘डॉन’, ‘विश्वनाथ’, ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘शान’, ‘सिलसिला’, ‘नास्तिक’ और ‘मंगल पांडे’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में भी काम किया. ‘कालीचरण’ फिल्म में मानिक ने ‘गूंगे बदमाश’ का किरदार निभाया था, ये किरदार आज लोगों के जहन में है. मानिक ईरानी इसके बाद अमिताभ बच्चन के साथ ‘त्रिशूल’ फिल्म में नजर आए. इस फिल्म में उन्होंने अमिताभ की जमकर धुनाई भी की थी. सुभाष घई की फिल्म आई ‘हीरो’. ये फिल्म में साल 1983 में रिलीज हुई. इस फिल्म ने मानिक ईरानी को बॉलीवुड का फेमस विलेन बना दिया. इस फिल्म में उन्होंने ‘बिल्ला’ नाम के विलेन का किरदार निभाया था. दर्शक आज भी मानिक को ‘बिल्ला’ के नाम से ही जानते हैं.

जीते जी उठाना पड़ा बेटे का जनाजा

लेकिन, शराब की लत ने मानिक ईरानी को बर्बाद कर दिया. ये लत उन्हें जीते जी बेटे के अर्थी को कंधा देकर लगी. दरअसल, कहा जाता है कि जब उनकी पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई थीं, तो उन्होंने अपने लाडले बेटे को अकेले पाला-पोसा और बड़ा किया. लेकिन अचानक अनके बेटे की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. इस गम में उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया. रात दिन नशे में चूर रहने लगे.कहा जाता है कि उनकी मौत ज्यादा शराब पीने की वजह से हुई.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *