22 अगस्त 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : डोनाल्ड ट्रंप के भारत विरोधी सलाहकार पीटर नवारो (Peter Navarro) ने फिर जहर उगला है. वाइट हाउस के ट्रेड सलाहकार पीटर नवारो ने भारत के रूस से तेल लेने की जरूरत को बकवास बताया है. उन्होंने तो साफ-साफ यह तक कह दिया कि भारत को रूसी तेल की जरूरत ही नहीं है. दरअसल, यह वही पीटर नवारो हैं, जिन्होंने ट्रंप के दिमाग में टैरिफ वाला जहर बोयाा है.22 अगस्त 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) डोनाल्ड ट्रंप के भारत विरोधी सलाहकार पीटर नवारो (Peter Navarro) ने फिर जहर उगला है. वाइट हाउस के ट्रेड सलाहकार पीटर नवारो ने भारत के रूस से तेल लेने की जरूरत को बकवास बताया है. उन्होंने तो साफ-साफ यह तक कह दिया कि भारत को रूसी तेल की जरूरत ही नहीं है. दरअसल, यह वही पीटर नवारो हैं, जिन्होंने ट्रंप के दिमाग में टैरिफ वाला जहर बोयाा है.

दरअसल, वाइट हाउस के ट्रेड एडवाइजर यानी व्यापार सलाहकार पीटर नवारो से जब पूछा गया कि भारत को रूसी तेल की जरूरत है. इस पर उन्होंने क कि यह बकवास है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध से पहले भारत की ओर से रूसी तेल का आयात जीरो यानी शून्य था. पीटर नवारो ने साफ कहा कि भारत को रूसी तेल की जरूरत नहीं है. उन्होंने एक तरह से रूस-यूक्रेन जंग के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया.

वह यहीं नहीं रुके. भारत द्वारा रूसी ऊर्जा आयात पर व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो का कहना है कि भारतीय रिफाइनरी उद्योग ‘मुनाफाखोरी’ कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत पर ‘महाराजा’ टैरिफ लागू हैं. भारत पर टैरिफ और रूसी ऊर्जा आयात के बारे में पूछे जाने पर व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने कहा कि शांति का मार्ग भारत से होकर जाता है.

भारत द्वारा रूसी ऊर्जा आयात और अमेरिकी टैरिफ पर व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो का कहना है कि ऐसा लगता है कि भारत इस रक्तपात में अपनी भूमिका स्वीकार नहीं करना चाहता. उन्होंने यह भी माना कि भारत शी जिनपिंग के साथ नजदीकी बढ़ा रहा है. हालांकि, उन्होंने रूसी तेल पर एक झूठ भी बोला. उन्होंने कहा कि यूक्रेन जंग से पहले भारत का रूसी तेल आयात जीरो था, मगर यह सच नहीं है. यह जरूर है कि यूक्रेन युद्ध के बाद थोड़ा बढ़ा है.

सारांश:
डोनाल्ड ट्रंप के एक भारत विरोधी सलाहकार ने रूस से तेल खरीदने की जरूरत को लेकर विवादित बयान दिया। उनके इस बयान को कई विशेषज्ञ और राजनेताओं ने नकारात्मक और बकवास करार दिया है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *