28 अगस्त 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) गंगनम स्टाइल गाने की धूम तो सबको याद ही होगी. जिसका हुक स्टेप्स भी सालों बाद भी लोग करते दिखाई देते हैं. इसी गाने के फेमस सिंगर अब मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं. उनके खिलाफ पुलिस ने फर्जी पर्चे से दवाएं लेने का आरोप लगा है. साउथ कोरिया के फेमस सिंगर PSY के इन आरोपों पर पुलिस का बयान भी सामने आया है. चलिए बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है.
PSY साल 2012 में एक गाने के चलते ग्लोबल सेंसेशन बन गए थे. अब वह एक बार फिर सुर्खियों में आए हैं और उनके खिलाफ सियोल पुलिस ने मामला दर्ज किया है. उन पर देश के मेडिकल सर्विस एक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगा है.
क्या आरोप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, PSY को 2022 से सियोल के एक जनरल अस्पताल से Xanax (एक दवा जो एंग्जाइटी में दी जाती है) और Stilnox (अनिद्रा के इलाज के लिए ली जाने वाली दवा) जैसी दवाओं के प्रिस्क्रिप्शन मिलते रहे
टीम ने किया रिएक्ट
ये दवाएं सिर्फ डॉक्टर की देखरेख में दी जाती हैं, लेकिन PSY के लिए अक्सर उनका मैनेजर ही दवाएं ले आता था. अब जब सिंगर विवादों में आ गए तो उनकी ओर से बयान भी सामने आया. उनकी एजेंसी P NATION ने 28 अगस्त को बयान दिया. एजेंसी ने कहा कि गायक ने ये दवाएं इलाज के लिए लीं, लेकिन उनकी ओर से डॉक्टर के पर्चे वाली नींद की गोली मंगवाना हमारी गलती थी. हम इसके लिए दिल से माफी मांगते हैं.बताया कारण
बयान में सिंगर की सेहत के बारे में बताया गया, “PSY को क्रोनिक स्लीप डिसऑर्डर का पता चला है और वह डॉक्टर की बताई नींद की दवा ले रहे हैं. वह हमेशा मेडिकल देख-रेख में नींद की गोलियों का सेवन करते रहे हैं और उन्हें एक सही खुराक के लिए नुस्खे दिए गए हैं.” इस बयान में सिंगर की ओर से थर्ड पार्टी से दवाएं लेने पर भी सफाई दी गई है.