जालंधर 28 अगस्त 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) मशहूर यूनिवर्सिटी लवली प्रोफेशनल (LPU) के चांसलर अशोक कुमार मित्तल ने बड़ा फैसला लेते हुए यूनिवर्सिटी कैंपस में अमेरिकी कंपनियों के बेवरेज, जैसे कोका-कोला आदि, की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। उक्त कदम भारत द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर 50 फ़ीसदी टैरिफ लगाने के बाद उत्पन्न विवाद के मद्देनज़र उठाया गया है।
यूनिवर्सिटी प्रबंधन का कहना है कि अब कैंपस में छात्रों और स्टाफ को केवल देशी पेय पदार्थ ही उपलब्ध कराए जाएंगे। चांसलर अशोक कुमार मित्तल ने 7 अगस्त को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लिखे पत्र में इस टैरिफ वृद्धि को “अन्यायपूर्ण और विघनकारी” करार दिया था। अपने पत्र में उन्होंने ट्रंप से अपील की कि वे इस फैसले को वापस लें और बातचीत के सिद्धांतों की ओर लौटें, पत्र में मित्तल ने व्यंग्य करते हुए सवाल उठाया – “अगर 1.46 अरब भारतीय अमेरिकी कारोबारों पर रणनीतिक पाबंदियां लगा दें, तो क्या होगा?”