04 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : जीएसटी काउंसिल ने जीएसटी टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव का ऐलान कर दिया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बुधवार को हुई जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में आम जनता को बड़ी राहत देने वाले फैसले लिए गए।

काउंसिल ने टैक्स स्ट्रक्चर को आसान बनाते हुए अब सिर्फ दो दरें रखने का निर्णय किया है। इससे ऑटोमोबाइल सेक्टर में मांग बढ़ने की उम्मीद है। कोविड महामारी के बाद छोटे खरीदार महंगी कारों और बाइक की कीमतों के कारण खरीदारी से दूर थे। नए रेट्स से यह स्थिति बदल सकती है। छोटी कारों (4 मीटर से छोटी, पेट्रोल इंजन ≤1200cc और डीजल इंजन ≤1500cc) पर अब 18% GST लगेगा। पहले इन पर कुल 29–31% टैक्स लगता था। एक्स-शोरूम कीमतों में लगभग 12–13% तक गिरावट आने की संभावना है।

घरेलू ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) के अनुसार, जीएसटी काउंसिल का चार-स्लैब टैक्स ढांचे को दो-स्लैब (5% और 18%) में बदलने का ऐतिहासिक फैसला ऑटोमोबाइल सेक्टर की मांग को बढ़ावा देगा। ऑटो सेक्टर पर सेस हटाने का निर्णय भी इसमें मदद करेगा।

ब्रोकरेज का मानना है कि इस GST Reforms से सभी ऑटो सेगमेंट पर टैक्स का बोझ कम होगा। इसके अलावा, ऑटो इंडस्ट्री की इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर को लेकर जो चिंताएं थीं, वो भी अब खत्म होंगी। अब सभी ऑटो पार्ट्स पर समान रूप से 18% जीएसटी लगेगा। जबकि पहले ये 18% से 28% तक था।

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) पर 5% का टैक्स बरकरार रखा गया है। इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री को और बढ़ावा मिलेगा। एमके ग्लोबल के अनुसार, इस टैक्स राहत से ऑटो सेक्टर में 5 फीसदी से 10 प्रतिशत तक की डिमांड बढ़ सकती है।

वाहनपुराना GST रेटनया GST रेट
छोटी कारें (4 मीटर से कम)28% – 31%18%
बड़ी SUV43% – 50% (सेस सहित)40%
इलेक्ट्रिक वाहन (EVs)5%5% (बदलाव नहीं)
कमर्शियल वाहन (ट्रक, बस, एंबुलेंस)28%18%
ट्रैक्टर और कृषि उपकरण12%5%
टू-व्हीलर (350cc से कम)28%18%
टू-व्हीलर (350cc से अधिक)28% – 31%40%

GST Reforms: इन ऑटो स्टॉक्स पर फोकस

एमके ग्लोबल के अनुसार, छोटे पैसेंजर वाहनों की ऑन-रोड कीमतों में कमी से मास मार्केट सेगमेंट में डिमांड बढ़ सकती है। ब्रोकरेज ने अपनी कवरेज में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) को जीएसटी रिफॉर्म्स का सबसे बड़ा लाभार्थी है। महिंद्रा ज्यादातर 1500 सीसी से अधिक की गाड़ियां बेचती है। इस पोर्टफोलियो में शामिल गाड़ियों पर 10 फीसदी तक जीएसटी घटा है।

महिंद्रा के दो-तिहाई वाहनों पर अब 40 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा। जबकि पहले यह एडिशनल सेस को मिलकर 50 प्रतिशत था। वहीं, छोटे वाहनों पर टैक्स 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है।

ब्रोकरेज के अनुसार, मारुती सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) और हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) को जीएसटी रिफॉर्म्स का फायदा मिलेगा। इनके लगभग एक-तिहाई गाड़ियों की कीमत में 3 से 5% की कटौती और बाकी दो-तिहाई वॉल्यूम पर करीब 10% की कटौती से कुल मिलाकर 7-8% का औसत टैक्स घटेगा।

टू-व्हीलर कंपनियों में जीएसटी रेट में बदलाव से जबरदस्त फायदा होगा। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के पोर्टफोलियो के 94% हिस्से पर 10% की कटौती मिलेगी। आयशर मोटर्स (Royal Enfield) के 81% पोर्टफोलियो, TVS Motor Company के 70% और Bajaj Auto के 49% पोर्टफोलियो पर 10% की टैक्स कटौती मिलेगी। अगर Bajaj के थ्री-व्हीलर्स को भी शामिल करें तो यह लाभ 65% तक पहुंच जाता है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *