GST 2.0 04 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : अगर आप मारुति आल्टो या मारुती वेगन आर खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो आपके लिए लिए बड़ी खुश खबरी है। जीएसटी दरों में बदलाव के ऐलान के बाद मारुति की इन छोटी गाड़ियों के दाम घटने जा रहे हैं। जीएसटी रेट कट से 1200 सीसी से कम इंजन कैपेसिटी वाली गाड़ियां 40,000 से 70,000 रुपये तक सस्ती हो सकती हैं। मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर सी भार्गव ने खुद इसकी जानकारी दी है।
मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कंपनी की लोकप्रिय कारों के बारे में कहा कि ऑल्टो (Alto) 40,000-50,000 रुपये और वैगन आर (Wagon R) 60,000-67,000 रुपये तक सस्ती हो सकती है।
जीएसटी काउंसिल के इस फैसले से 1200 सीसी से ज्यादा इंजन और 4 मीटर से ज्यादा लंबी कारों की मांग बढ़ेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले इन सेगमेंट की गाड़ियों पर 50 प्रतिशत तक टैक्स लगता है। लेकिन इस दर को अब घटाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है। साथ सेक्स भी हटा लिया गया है। ऐसे में इन गाड़ियों पर 10 फीसदी तक टैक्स कम हो जाएगा।
भार्गव ने गुरुवार को कहा, “जीएसटी में हालिया कटौती के साथ हमारा अनुमान है कि छोटी कार का बाजार, जो कि ग्रोथ की गति कम कर रहा था, इस साल 10 प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ेगा।”
उन्होंने ‘बिजनेस स्टैंडर्ड’ को बताया, ”इसका असर यह होगा कि कुल पैसेंजर कार मार्केट 6 से 8 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। ब्याज दरें कम होने, इनकम टैक्स में छूट और अब GST में कटौती से कंज्यूमर्स के पास खर्च करने के लिए अधिक पैसा होगा।”
वाहन | पुराना GST रेट | नया GST रेट |
---|---|---|
छोटी कारें (4 मीटर से कम) | 28% – 31% | 18% |
बड़ी SUV | 43% – 50% (सेस सहित) | 40% |
इलेक्ट्रिक वाहन (EVs) | 5% | 5% (बदलाव नहीं) |
कमर्शियल वाहन (ट्रक, बस, एंबुलेंस) | 28% | 18% |
ट्रैक्टर और कृषि उपकरण | 12% | 5% |
टू-व्हीलर (350cc से कम) | 28% | 18% |
टू-व्हीलर (350cc से अधिक) | 28% – 31% | 40% |
जीएसटी काउंसिल ने बुधवार को छोटी कारों पर जीएसटी (GST) को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने की घोषणा की। 1200 सीसी से बड़े इंजन और 4 मीटर से लंबी कारों पर अब GST 40 प्रतिशत होगा।
मारुती सुजुकी के चेयरमैन ने कहा, ”कार की कीमतें लगभग 9 प्रतिशत तक कम हो सकती हैं। बशर्ते कि इस फैसले से ऑटोमेकर के ट्रांसपोर्टेशन खर्च और डीलर मार्जिन प्रभावित न हों।”
उन्होंने बताया कि लक्जरी कारों पर पहले सेस के बाद जीएसटी 43 से 50 प्रतिशत तक था, लेकिन अब इसे 40 प्रतिशत पर सीमित किया जाएगा। 1 करोड़ रुपये की कार पर 5 प्रतिशत का फर्क बहुत बड़ा होता है।”