08 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : ऑटोमोबाइल कंपनियों ने जीएसटी (GST) रेट में कमी का फायदा तुरंत ग्राहकों तक पहुंचाना शुरू कर दिया है। इसके तहत यात्री और कमर्शियल वाहनों की कीमतों में बड़ी कटौती का ऐलान किया गया है। ऑडी इंडिया (Audi India), हुंदै (Hyundai), टाटा मोटर्स (Tata Motors), महिंद्रा (Mahindra), मारुति सुजुकी (Maruti) और रेनॉ जैसी कंपनियां 30,000 रुपये से लेकर 7.8 लाख रुपये तक कीमतें घटा रही हैं। नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी।
क्यों है यह अहम?
त्योहारी सीजन का फायदा: ऑटो सेक्टर के लिए साल का सबसे बड़ा सेल्स सीजन शुरू होने वाला है। कीमतों में कटौती से बिक्री को अच्छा बूस्ट मिल सकता है।
छोटी कारों की वापसी: मारुति सुजुकी का अनुमान है कि छोटे कार सेगमेंट में 10% की ग्रोथ हो सकती है, जिससे पिछले कुछ समय से चली आ रही सुस्ती दूर होगी।
पहली बार गाड़ी खरीदने वालों को राहत: कार और टू-व्हीलर की कीमतें घटने से पहली बार खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए वाहन और ज्यादा किफायती होंगे।
कमर्शियल गाड़ियों का फायदा: कमर्शियल व्हीकल की कीमतें घटने से ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक्स और फ्लीट ऑपरेटरों को राहत मिलेगी, जो फिलहाल बढ़ते ईंधन खर्च से दबाव झेल रहे हैं।
सरकार ने छोटी गाड़ियों पर टैक्स को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब 4 मीटर तक लंबाई वाली और पेट्रोल, डीजल, CNG और LPG इंजन वाली गाड़ियों पर टैक्स का बोझ काफी कम हो जाएगा।
पहले इन गाड़ियों पर 28% GST के साथ मुआवजा उपकर (Compensation Cess) भी देना पड़ता था। पेट्रोल, CNG और LPG इंजन (1200cc तक) वाली गाड़ियों पर कुल टैक्स 29% लगता था। वहीं, डीजल इंजन (1500cc तक) वाली गाड़ियों पर टैक्स 31% तक पहुंच जाता था।
नई व्यवस्था में सरकार ने मुआवजा उपकर (compensation cess) पूरी तरह खत्म कर दिया है और GST को घटाकर सिर्फ 18% कर दिया है। यानी अब इन गाड़ियों पर कुल टैक्स केवल 18% लगेगा।
इससे खरीदारों को बड़ी राहत मिलेगी। पेट्रोल, CNG और LPG कारों पर 11% तक की बचत होगी, जबकि डीजल कारों पर 13% तक का फायदा मिलेगा।
त्योहारी सीजन से पहले आया यह बदलाव कार बाजार को रफ्तार देने में मददगार साबित हो सकता है।
आइए, देखें GST कटौती के बाद कितनी सस्ती हो सकती हैं गाड़ियां-