नई दिल्ली 08 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . हेमा मालिनी अपने दौर की टॉप हीरोइन रही हैं. स्टार बनने के बाद भी वह अपने किरदारों को लेकर जोखिम लेने से कभी नहीं हिचकिचाईं. हाल ही में लिरिसिस्ट-डायरेक्टर सुधाकर शर्मा ने बताया कि अपने करियर के पीक पर होने के बावजूद हेमा मालिनी ने उनकी फिल्म में काम करने के लिए हां कह दिया, जबकि वह पहली बार डायरेक्शन कर रहे थे. इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी फीस भी कम कर दी थी.

यूट्यूब चैनल लॉफिंग कलर्स पर इंटरव्यू के दौरान सुधाकर शर्मा ने बताया कि वह हेमा मालिनी से फिल्म के लिए बात करने को लेकर काफी नर्वस थे, क्योंकि वह पहली बार डायरेक्शन कर रहे थे. उन्होंने के लिए उन्होंने धर्मेंद्र के भाई अजीत सिंह देओल से संपर्क किया. हेमा मालिनी को फिल्म की कहानी पसंद आई और काम करने के लिए भी हां कह दिया था, लेकिन उन्होंने वह नए निर्देशक के साथ काम करने को लेकर असमंजस में थीं. लेकिन सुधाकर ने उन्हें फिल्म की मजबूत स्क्रिप्ट के जरिए मना लिया. हालांकि, इसके बाद एक और समस्या सामने आई जब उन्हें एहसास हुआ कि वह हेमा की फीस अफोर्ड नहीं कर सकते हैं.

बजट से दोगुनी थी हेमा मालिनी की फीस

सुधाकर शर्मा ने बताया, ‘उनकी फीस मेरी फिल्म के पूरे बजट से दोगुनी थी. मैंने उन्हें बताया कि मैं क्या दे सकता हूं. उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हारे पास पैसे नहीं हैं, तुम नए हो और तुम्हारा प्रोड्यूसर भी नया है. मुझे सोचने का वक्त दो. उन्होंने कहा कि दो दिन बाद वापस आना. लेकिन मुझे लगा कि ये सिर्फ टालने का बहाना है, तो मैंने उनसे कहा कि आप तीन दिन की शूटिंग कीजिए, उसके बाद रश प्रिंट देखकर तय कीजिए. अगर आपको मेरा काम पसंद नहीं आया तो मैं खुद ही फिल्म छोड़ दूंगा. फिर मुझे आप असिस्टेंट डायरेक्टर रखवा देना, ताकि मेरे बच्चे सड़क पर न आ जाएं.’

कम फीस में काम करने के लिए हुईं तैयार
उन्होंने आगे कहा, ‘हेमा जी ने मुझसे कहा कि फीस भले ही कम ले रही हूं, लेकिन एग्रीमेंट उनकी असली फीस पर ही बनवाना, ताकि बाद में वह मुझे एक चिट्ठी दे सकें, जिसमें लिखा हो कि उन्होंने अपनी फीस माफ कर दी थी.’ सुधाकर शर्मा ने यह भी बताया कि हेमा ने उनसे कहा था कि वह दोपहर 12 बजे से पहले सेट पर नहीं आएंगी, क्योंकि उन्हें अपनी बेटी को कॉलेज छोड़ने जाना होता था.’

शूटिंग के दौरान पहने खुद के कपड़े

जब शूटिंग के शुरुआती रशेज देखे गए, तो सुधाकर शर्मा को एहसास हुआ कि वह हेमा मालिनी को महंगे कपड़े नहीं दे पा रहे हैं, जिसकी वजह से वह फिल्म में उतनी ग्लैमरस नहीं लग रही थीं, लेकिन हेमा ने इस समस्या का समाधान भी खुद ही किया, उन्होंने फिल्म में अपने खुद के कपड़े पहनने के लिए तैयार हो गई थीं.

रिलीज नहीं हो पाई हेमा मालिनी की मूवी

सुधाकर शर्मा ने आगे कहा, ‘फिल्म के लिए उन्होंने अपने खुद के आउटफिट्स पहने, क्योंकि हमारे पास बजट नहीं था. लेकिन शूटिंग खत्म होने से लगभग एक हफ्ता पहले ही फिल्म की शूटिंग रुक गई. हेमा जी ने अपनी पूरी फीस माफ करने का ऑफर दिया, लेकिन वह फिल्म कभी पूरी नहीं हो पाई और न ही रिलीज हो सकी.’

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *