पंजाब 10 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : Apple यूजर्स का लंबा इतंजार खत्म हो गया है। दरअसल, एप्पल के Awe Dropping इवेंट में कंपनी ने iPhone 17 सीरीज से पर्दा उठा दिया है। इवेंट की शुरुआत CEO टिम कुक के कीनोट से हुई, जिसमें नए iPhone मॉडल के साथ-साथ कंपनी ने Apple Watch और AirPods Pro 3 को भी लॉन्च किया।
iPhone 17 को 799 डॉलर और iPhone Air को 999 डॉलर की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। भारत में चारों मॉडल की कीमत इस प्रकार हैः-
- iPhone 17 Pro Max : 1,49,900 रुपए की शुरुआती कीमत
- iPhone 17: 82,900 रुपए से शुरू
- iPhone 17 Air: 1,19,900 रुपए
- iPhone 17 Pro : 1,34,900 रुपए
Iphone 17 pro में कैमरा मॉड्यूल चेंज कर दिया गया है। पहले के मुकाबले 40 प्रतिशत Fast किया है, ऐसे में Gaming और Hard Core Graphics में आपके फोन Slow नहीं होगा।
Apple iPhone Air के Features
Apple का सबसे पतला और लाइट वेट iPhone 17 में कंपनी ने सिर्फ eSIM सपोर्ट दिया है। यानि कि इसमें फिजिकल सिम कार्ड नहीं लगेगा बल्कि ई-सिम वेरिएंट में ही बेचा जाएगा। यह स्लिम मॉडल MagSafe बैटरी पैक के साथ आता है। यह सिंगल चार्ज में 40 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करता है।
iPhone 17 में 2 रियर कैमरे है। 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया है। इसके साथ ही Selfie के लिए नया 24 मेगापिक्सल का है। यह अब तक का Apple का सबसे बड़ा Selfie कैमरा सेंसर है।
- iPhone 17 सीरीज के 4 नए मॉडल लॉन्च
एप्पल की नई सीरीज 4 नए मॉडल के साथ और 5 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है । डिस्प्ले का Size 6.3 इंच होगी, पहले यह 6.1 इंच थी। एप्पल iPhone 17 का डिजाइन पिछले साल आए iPhone 16 की तरह है। इस बार Pro Motion Display है, जो इससे पहले तक ये सिर्फ Pro मॉडल्स में था ये फीचर।
Apple की नई Watch Ultra 3 को पेश कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह Appleकी की अब तक की पेश की गई सबसे बड़ी Display वाली Smart Watch है।
- Apple Watch Series 11 हुई पेश
एप्पल ने अपनी प्रीमियम Watch 11 सीरीज को पेश कर दिया है। इस नई Smart Watch Series को कई बड़े अपग्रेड मिलेंगे। यह प्रीमियम Watch सीरीज 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च होने वाला एप्पल की पहली वॉच सीरीज है। इसमें बेहतर बेटरी लाइफ के साथ Liquid Glass डिजाइन, हार्ट रेट, मेंटल हेल्थ सहित कई हेल्थ फीचर्स शामिल है।
AirPods Pro 3 पेश
- इवेंट के शुरुआत में कंपनी ने AirPods Pro 3 पेश किया है। बताया जा रहा है कि इस नई एयर पॉड्स सीरीज में स्पैटियल म्यूजिक एक्सपीरियंस मिलेगा, जिसमें पिछली Generation के मुकाबले 2 गुना बेहतरActive noise cancellation feature मिलेगा। AirPods 3 सिंगल चार्ज में 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है। इसे कंपनी ने 249 डॉलर (करीब 22 हजार रुपये) की कीमत में लॉन्च किया है।