नई दिल्ली 23 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) जिन दो महान खिलाड़ियों ने कई साल तक भारत को अनगिनत मैच जिताए. अब उनके बेटे मैदान पर आमने-सामने है और एक ने दूसरे को आउट भी कर दिया. ये कहानी है सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ की.

अर्जुन और समित दोनों ही भारतीय क्रिकेट टीम में अपना करियर बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. इसी कड़ी में कर्नाटक के अलूर में जारी एक लोकल टूर्नामेंट में दोनों जूनियर स्टार आमने-सामने आए, जहां समित द्रविड़ को अर्जुन तेंदुलकर ने आउट कर दिया. समित केएससीए सेक्रेटरी इलेवन के लिए खेल रहे थे.थिम्मप्पिया मेमोरियल टूर्नामेंट में समित द्रविड़ ने 26 गेंदों पर 9 रन की अपनी पारी के दौरान दो सटीक चौके लगाए. एक शॉट लॉन्ग-ऑफ की ओर गया जबकि दूसरा कवर्स में गया. हालांकि अर्जुन तेंदुलकर की गेंद पर वह कैच आउट हो गए. हालांकि दोनों ही प्लेयर्स की उम्र और अनुभव में जमीन-आसमान का अंतर है.
अर्जुन तेंदुलकर जहां 25 साल के हो चुके हैं तो समित द्रविड़ अभी 19 साल के ही हैं. लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर अर्जुन अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देख चुके हैं तो समित द्रविड़ अपने पिता की तरह मजबूत बल्लेबाज बनना चाहते हैं. अभी उनके करियर की शुरुआत है.
इस टूर्नामेंट में कर्नाटक के कुछ टॉप घरेलू टैलेंटेड प्लेयर्स ने हिस्सा लिया. जिनमें हाल ही में इंग्लैंड का दौरा करने वाले खिलाड़ी जैसे करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा सरीखे नाम थे. इस टूर्नामेंट को 2025-26 रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए प्रैक्टिस की तरह देखा जा रहा है, जिससे प्लेयर्स की फॉर्म और फिटनेस का आकलन भी होगा.

अर्जुन तेंदुलकर घरेलू क्रिकेट में मुंबई को छोड़कर अब गोवा की ओर से खेलने लगे हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग के लिए पिछले कई सीजन से मुंबई इंडियंस कैंप का हिस्सा हैं. रणजी ट्रॉफी सीजन के शुरू होने के साथ इस टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन पर कड़ी नजर रखी जाएगी क्योंकि चयनकर्ता और कोच ऐसे खिलाड़ियों की तलाश में हैं जो घरेलू क्रिकेट के उच्च स्तर पर प्रभाव डाल सकें.

सारांश:
क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर ने समित द्रविड़ को आउट किया। सचिन तेंदुलकर के बेटे ने राहुल द्रविड़ को अपनी गेंदबाजी से फंसाकर मैच में दबाव बना दिया।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *