29 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : अब तक भारत-पाकिस्तान के बीच जो तनाव चल रहा था, वो सिर्फ रणनीतिक और सामरिक था लेकिन भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब जीता तो इसकी आंच क्रिकेट के मैदान तक पहुंच गई. क्रिकेट के मैदान की इस जीत ने भारत-पाकिस्तान राजनीति में नया बवाल पैदा कर दिया. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए पाकिस्तान पर निशाना साधा, जिस पर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ खुद को रोक नहीं पाए.
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान जब भी सामने आए, पाकिस्तान को हार का ही मुंह देखना पड़ा. हालांकि हर बार मैच में कुछ न कुछ पल ऐसे आए, जिसने दोनों देशों के बीच की दुश्मनी को हवा दे दी. बात टॉस के बाद हाथ न मिलाने से शुरू हुई और उसका अंत हुआ जीतकर भी पाकिस्तानी मंत्री के हाथों ट्रॉफी न लेने से. हार और बेइज्जती से बौखलाए पाकिस्तान के खिलाड़ियों से लेकर नेता तक इसमें कूद पड़े हैं.
पीएम मोदी के ट्वीट पर बौखलाए ख्वाजा आसिफ
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप अपने नाम कर लिया. इसके बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी टीम को बधाई देते हुए लिखा – ‘खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर. नतीजा वही – भारत जीता! हमारे क्रिकेटरों को बधाई.’
पीएम मोदी का यह बयान सीधे उस सैन्य अभियान से जुड़ा था जिसे भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किया था. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था और वायुसेना ने पाकिस्तान का खासा नुकसान किया था.
अब ज्ञान देने लगे पाकिस्तानी मंत्री
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने मोदी के इस बयान पर बौखलाकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है – ‘क्रिकेट की संस्कृति और भावना को नष्ट कर मोदी अपनी राजनीति बचाने की कोशिश कर रहे हैं.इससे शांति और सम्मान बहाल नहीं होगा.’ इसके साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भले ही भारत ने एशिया कप जीता हो, लेकिन पाकिस्तान-भारत युद्ध का स्कोर 6-0 है. आसिफ ने आरोप लगाया कि मोदी भारत में और दुनिया में भी सम्मानित नहीं हैं.
खेल की भावना का ज्ञान बांटने वाले ख्वाजा आसिफ को अपने खिलाड़ी हारिस रऊफ का वो एक्शन और जेस्चर भूल गया, जिसमें उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को उकसाने का काम किया था. जिसका जवाब उन्हें भारतीय खिलाड़ियों की जबरदस्त ट्रोलिंग से मिला. चाहे को ऑन द फील्ड बुमराह का वो प्लेन वाला एक्शन हो या फिर अर्शदीप की रील. पाकिस्तानी खिलाड़ियों का जमकर मजाक बन रहा है.
झूठा पाकिस्तान, बड़े-बड़े बयान
संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दावा किया था कि पाकिस्तान ने चार दिन की लड़ाई में भारत के सात लड़ाकू विमान गिराए. वहीं अब उनके रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा कि 6 विमान गिराए गए. हालांकि इसके जवाब में भारत ने एक बार फिर उसकी बखिया उधेड़ते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान जले हुए हैंगर और ध्वस्त हवाई अड्डों को विजय की तस्वीर मानता है तो वो कह सकता है कि वे जीते.