03 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) शारजाह में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मैच में बांग्‍लादेश की टीम ने अफगानिस्‍तान पर चार विकेट से जीत दर्ज की. पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्‍तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान तंजिद हसन अहमद और परवेज हुसैन के अर्धशतकों के दम पर बांग्‍लादेश की टीम ने यह मैच अपने नाम किया. खासबात यह है कि 109 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद बांग्‍लादेश की टीम ने 118 रन तक पहुंचते-पहुंचते छह विकेट गंवा दिए थे.

अफगानिस्‍तान की खराब शुरुआत
मैच के दौरान अफगानिस्‍तान की शुरुआत खास अच्‍छी नहीं रही. महज 40 रन पर ही टीम के चार बैटर आउट हो चुके थे. इब्राहिम जादरान ने 15 रनों का योगदान दिया तो सेदिकुल्लाह अटल 10 रन ही बना पाए. दरवेश रसूली ने शून्‍य तो मोहम्मद इशाक ने एक रन का योगदान दिया. इसके बाद विकेटकीपर बैटर रहमानुल्लाह गुरबाज ने रन बनाने की जिम्‍मेदारी उठाई. उन्‍होंने 31 गेंदों पर 40 रन बनाए. जैसे तैसे वो पारी को आगे लेकर चले. अंतिम ओवरों में मोहम्‍मद नबी ने जमकर बल्‍लेबाजी की और 25 गेंदों पर 38 रन ठोक जैसे तैसे टीम के स्‍कोर को डेढ़सों के पार पहुंचाया. शराफुद्दीन अशरफ ने भी 12 गेंदों पर 17 रन बनाए. 20 ओवरों के बाद अफगानिस्‍तान का स्‍कोर 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन था. बांग्‍लादेश के तंजीम हसन साकिब और रिशाद हुसैन को दो-दो विकेट मिले.

बांग्‍लादेश के तमीम-परवेज ने जड़ा अर्धशतक
लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान तंजिद हसन अहमद और परवेज हुसैन ने बांग्‍लादेश को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी बनाई. इस दौरान दोनों बैटर्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया. तमीम ने 37 गेंदों पर 51 रन बनाए. इस दौरान उनके बैट से तीन छक्‍के और इतने ही चौके आए. परवेज के बैट से 37 गेंदों पर 54 रन आए. उन्‍होंने 145 की स्‍ट्राइकरेट से खेलते हुए अपनी पारी में तीन छक्‍के और चार चौके लगाए.

बांग्‍लादेश ने 10 रन के अंदर गंवाए 6 विकेट
109 रनों पर पहला विकेट गिरने के बाद बांग्‍लादेश की पारी लड़खड़ा गई. 118 रन तक पहुंचते-पहुंचते टीम ने अपने छह विकेट गंवा दिए. ऐसा लगा मानों बांग्‍लादेश ने यह मैच गंवा दिया है. इसके बाद नूरुल हसन और रिशाद हुसैन ने मोर्चा संभाला. नूरुल ने 13 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाए. इसी तर्ज पर रिशाद के बैट से नाबाद 9 गेंदों पर 14 रन आए. दोनों ने बांग्‍लादेश की जीत पक्‍की की.

सारांश:
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में, बांग्लादेश के ओपनर्स ने शतकीय साझेदारी की। हालांकि इसके बाद टीम ने 10 रन के अंदर 6 विकेट खो दिए, लेकिन अंत तक मुश्किल से जीत दर्ज की।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *