14 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) हाल में ही अहमदाबाद में फिल्मफेयर अवॉर्ड आयोजित हुए. जहां बेस्ट हिंदी फिल्म 2024 के लिए लापता लेडीज को चुना गया. इसे 12 अन्य ट्रॉफियां भी मिली. वहीं इस साल बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए अभिषेक बच्चन और कार्तिक आर्यन को चुना गया. वहीं, आलिया भट्ट बेस्ट एक्ट्रेस रहीं. इन सभी ऐलानों के बीच द केरल स्टोरी बनाने वाले निर्देशक सुदीप्तो सेन ने अवॉर्ड्स की आलोचना की और जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने इसे सिनेमा के नाम पर तमाशा बताया.

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को लेकर सुदीप्तो सेन ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. जहां उन्होंने कहा कि इस साल चोरी की गई फिल्म को बेस्ट फि्लम के लिए चुना गया. एक ऐसी फिल्म जो बॉक्स ऑफिस पर 72 घंटे टिक नहीं पाई, उसे ज्यादातर पुरस्कार दिए गए. अब समझ आया कि फिल्मफेयर द केरल स्टोरी को नेशनल अवॉर्ड मिलने के खिलाफ क्यों इतना उतावला था. मुझे खुशी है कि ये ‘wood’ समुदाय हमें न तो पहचानता है, न इनवाइट करता है.

फिल्मफेयर अवॉर्ड पर बरसे द केरल स्टोरी वाले डायरेक्टर
डायरेक्टर ने आगे पोस्ट में ये भी कहा कि हम खुद को ऐसी झूठी मुस्कान से अलग ही रखते हैं. सबसे जरूरी किसी की चापलूसी नहीं करते हैं.मुझे तो खुशी है कि मुंबई में सिनेमा के नाम पर होने वाले इस तमाशे और कान्स में सेल्फी लेने से बच गए. कम से कम हम सिनेमा के नाम पर होने वाले घिनौने पाखंडो से बचे हुए हैं.

सुदीप्तो सेन ने बताया अवॉर्ड को तमाशा
सुदीप्तो ने कैप्शन में लिखा कि उन्हें भारतीय सिनेमा संस्थानों से अब कोई बड़ी उम्मीद नहीं है, खासकर मीडिया और फिल्म जर्नलिज्म से. ये ज्यादातर लोग सिर्फ सितारों की चमक-दमक और उनकी अमीर दुनिया से आकर्षित होते हैं. जैसे गांवों और छोटे शहरों के लोग अमिताभ बच्चन या शाहरुख खान के घर के बाहर भीड़ लगाते हैं.जीता था नेशनल अवॉर्ड
पिछले ही दिनों सुदीप्तो को उनकी फिल्म “द केरला स्टोरी” के लिए बेस्ट डायरेक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ छायांकन का पुरस्कार भी जीता. मई 2023 में रिलीज हुई “द केरला स्टोरी” में लीड रोल में अदा शर्मा थी जिसमें केरल की महिलाओं के एक समूह की कहानी है, जिन्हें जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर आईएसआईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *