27 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जाना ही इसी बात के लिए जाता है कि उनका मूड बदलते देर नहीं लगती. वे एक पल बेहद खुश हैं और अगले पल वे किस तरह खफा हो जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता. फिर ट्रंप के गुस्से का खामियाजा चाहे कोई नेता हो या फिर पत्रकार, उसे उठाना ही पड़ जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ मलेशिया में चल रहे 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान, जब वे ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनालियो लूला द सिल्वा के साथ मुलाकात कर रहे थे.
डोनाल्ड बीच उनका गुस्सा एक महिला पत्रकार पर भड़क गया और पूरे सेशन के दौरान उन्हें जब भी मौका मिला, उसकी बेइज्जती करने से पीछे नहीं दिखे. दरअसल उन्हें बीच वार्ता में ही एक पत्रकार ने टोक किया तो अमेरिकी राष्ट्रपति इसे बुरा मान गए. वैसे भी वे ज्यादा सवालों का जवाब देने के मूड में नहीं थे, ऐसे में वे कई सवालों को टाल गए लेकिन एक खास पत्रकार को उन्होंने जो जवाब दिया, वो सुर्खियों में आ गया.
महिला पत्रकार से कहा-‘चिल्लाओ मत’
अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी वार्ता के दौरान कुछ बता रहे थे. इसी बीच एक पत्रकार उनसे कुछ कहने की कोशिश करने लगी. ट्रंप ने इसके जवाब में उस पर ध्यान दिया और पूछा – ‘कौन चिल्ला रहा है? क्या तुमने मुझपर चिल्लाया? चिल्लाओ मत’. इतना कहकर ट्रंप आगे अपनी बात करने लगे और ब्राजील के राष्ट्रपति की तारीफ करने लगे. थोड़ी देर के बाद जब पत्रकारों ने सवाल करना शुरू किया, तो एक बार फिर उसी महिला पत्रकार ने सवाल किया, जिसके जवाब में ट्रंप ने कहा – ‘ये आपका काम नहीं है.’
इस दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति ने भी पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दिया लेकिन जिस तरह महिला पत्रकार पर ट्रंप भड़के, उस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें महिला विरोधी तक कह डाला.
पहले भी ट्रंप कर चुके हैं पत्रकारों से बहस
नवंबर 2018 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रम्प ने सीएनएन के पत्रकार जिम अकोस्टा को असभ्य और बेकार आदमी कहा था और उन्हें बोला था कि आपको CNN के लिए काम करना नहीं चाहिए. इससे पहले मई 2025 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने एक रिपोर्टर से पूछा “You work for what?” और जब पता चला कि वे The Wall Street Journal के थे, तो उन्होंने कहा कि मुझे लगा ही था, वो सड़ा हुआ अखबार. मार्च 2025 में ट्रम्प ने The New York Times के पत्रकारों पर भी अभद्र टिप्पणी की थी. इतना ही नहीं एक बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर ने कतर की ओर से अमेरिका को मिलने वाले विमान के बारे में प्रश्न पूछा तो ट्रंप ने कहा – तुम्हें यहां से बाहर जाना चाहिए, तुम गरिमाहीन हो.
सारांश:
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का गुस्सा महिला पत्रकार पर फूट पड़ा। जब पत्रकार ने उनसे तीखे सवाल पूछे, तो ट्रंप ने सबके सामने उसे डांट दिया और कहा, “मुझ पर चिल्लाओ मत।” इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
